Entertainment
‘गोरी कबसे हुई जवान, बन्ना ले जा अपने साथ…’, रेखा को छेड़ने लगीं सखियां, शर्म से हुईं लाल, गाना निकला HIT

Rekha Ke Gane: रेखा ने करियर में एक से एक फिल्में की तो एक से एक गाने भी. साल 1991 में उनकी एक फिल्म आई थी फूल बने अंगारे. ये फिल्म रेखा के कंधों पर थी. उन्होंने पुलिसवाली का रोल निभाया था. फिल्म की कहानी भी मजबूत थी और बॉक्स ऑफिस पर सफल होने में भी कामयाब थी. इस फिल्म में वह रजनीकांत के साथ दिखी थीं. इस फिल्म का एक गीत है ‘गोरी कबसे हुई जवान, बन्ना ले जा अपने साथ…’, जिसमें रेखा गुलाबी लंहगे-चोली में नजर आती हैं. उनकी सहेलियां उन्हें छेड़ते नजर आती हैं. फिल्म तो हिट थी ही ये गाना भी 90s का सुपरहिट ट्रैक था. जो आज भी आपको किसी न किसी शादी-बारात में बजता जरूर दिख जाएगा.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
‘गोरी कबसे हुई जवान, बन्ना ले जा अपने साथ…’, रेखा को छेड़ने लगीं सखियां



