सिंगर कल्पना राघवेंद्र ने एक-दो नहीं खाई थी नींद की 18 गोलियां, क्यों उठाया था ये कदम? किया शॉकिंग खुलासा

Last Updated:March 06, 2025, 10:09 IST
सिंगर कल्पना राघवेंद्र अब खरते से बाहर हैं. होश में आने के बाद उन्होंने पुलिस को अपना बयान दर्ज कराया. उन्होंने बताया कि आखिर उनके साथ क्या हुआ था.
कल्पना राघवेंद्र ने पुलिस को अपना बयान दिया है,
हाइलाइट्स
सिंगर कल्पना राघवेंद्र अब खतरे से बाहर हैं.कल्पना ने पुलिस को अपना बयान दिया.जल्द अस्पताल से घर पहुंचेंगी सिंगर.
नई दिल्ली. मशहूर प्लेबैक सिंगर कल्पना राघवेंद्र केस में नया अपडेट सामने आया है. दो दिनों तक उनके घर का दरवाजा नहीं खुला, तो पड़ोसियों को शक हुआ और फिर मामला पुलिस तक पहुंचा. पुलिस को सिंगर घर में बेहोशी की हालत में मिलीं, जिन्हें फिर आनन-फानन में अस्पताल में एडिमट किया गया. इस केस को पहले सुसाइड के एंगल से देखा जा रहा था, लेकिन खुद सिंगर ने इससे इनकार कर दिया.
सिंगर कल्पना राघवेंद्र ने बुधवार को इस बात से इनकार किया कि उन्होंने हैदराबाद स्थित अपने आवास पर आत्महत्या की कोशिश की थी. कल्पना राघवेंद्र ने पुलिस को बताया कि मैंने नींद की ज्यादा गोलियां खा ली थीं. क्योंकि उनका उनकी बेटी से झगड़ा हो गया था और वो सो नहीं पा रही थीं.
मां-बेटी के बीच हुई थी नोकझोककेपीएचबी पुलिस के मुताबिक, कल्पना राघवेंद्र और उनके पति पिछले पांच सालों से केपीएचबी के निजामपेट स्थित एक मकान में रह रहे हैं. कल्पना ने पुलिस को बताया कि तीन मार्च को उनकी बेटी दया प्रसाद और उनके बीच उसकी पढ़ाई को लेकर मतभेद हो गए थे. सिंगर चाहती थी कि बेटी हैदराबाद में पढ़ाई करे, लेकिन उसने इससे इनकार कर दिया था.
पुलिस वे क्या बोलीं सिंगर?पुलिस ने कल्पना के हवाले से बताया कि वे 4 मार्च को एर्नाकुलम से आई थीं और तमाम कोशिशों के बावजूद सो नहीं पाई. सिंगर ने कहा, ‘मैंने आठ गोलियां लीं, लेकिन फिर भी सो नहीं पाई. मैंने फिर 10 और गोलियां लीं. इसके बाद मुझे नहीं पता कि क्या हुआ.’
कल्पना ने नहीं उठाया फोन तो पति को हुआ शकपुलिस के अनुसार, कल्पना के पति प्रसाद ने कॉलोनी वेलफेयर के सदस्यों को तब सूचित किया जब उनके फोन कॉल का जवाब नहीं मिला. कॉलोनी वेलफेयर के सदस्यों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़ा. पुलिस को कल्पना बेडरूम में बेहोश पड़ी मिली थी. इसके बाद कल्पना को पास के अस्पताल में पहुंचाया गया.
घटना में कोई शामिल नहींपुलिस ने बताया कि सिंगर को होश आ गया है. कल्पना ने बताया कि उसने आत्महत्या की कोशिश नहीं की. कल्पना ने पुलिस को यह भी बताया कि इस घटना में कोई शामिल नहीं था. उसने अपनी बेटी से उसकी पढ़ाई को लेकर हुए विवाद के बाद बहुत सारी नींद की गोलियां खा ली थीं.
क्या बोलीं सिंगर की बेटी?कल्पना की बेटी ने अस्पताल में मीडियाकर्मियों को बताया कि उनकी मां ने सुसाइड की कोशिश नहीं की थी. तनाव के कारण उन्होंने नींद की गोलियों का हल्का ओवरडोज ले लिया था. हमारा परिवार बिल्कुल ठीक है. मेरे माता-पिता खुश हैं. मैं खुश हूं. मेरी मां बिल्कुल ठीक हैं और वह कुछ दिनों में वापस आ जाएंगी.
1,500 से ज्यादा गाने किए हैं रिकॉर्डआपको बता दें कि पांच साल की उम्र में सिंगर के रूप में अपना करियर शुरू करने वाली कल्पना ने मलयालम, तेलुगु और तमिल समेत विभिन्न भाषाओं में 1,500 से ज्यादा गाने रिकॉर्ड किए हैं. मशहूर प्लेबैक सिंगर टीएस राघवेंद्र और स्लूचना की बेटी कल्पना ने एमएस विश्वनाथन, इलियाराजा, एआर रहमान, एसपी बालासुब्रमण्यम और केएस चित्रा जैसे प्रमुख संगीत निर्देशकों और गायकों के साथ काम किया.
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
March 06, 2025, 10:09 IST
homeentertainment
सिंगर कल्पना ने एक-दो नहीं खाई थी नींद की 18 गोलियां, किया शॉकिंग खुलासा