दरिया देवी: पद्मावत की गायिका जिसने दीपिका पादुकोण को किया प्रभावित

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 19, 2025, 15:26 IST
दरिया देवी मांगणियार समुदाय से हैं और बचपन से ही अपनी बहनों रुकमा और अकला के साथ पारंपरिक लोक गायकी से जुड़ी हुई हैं. अब तक 19 देशों की यात्रा कर चुकी दरिया देवी को संजय लीला भंसाली ने गायक स्वरूप खान के अनुरोध…और पढ़ेंX
बिशाला की दरिया देवी कर चुकी विदेशो की यात्रा
हाइलाइट्स
दरिया देवी ने 19 देशों की यात्रा की है.पद्मावत फिल्म के गाने के लिए मुंबई बुलाया गया था.दीपिका पादुकोण ने दरिया देवी की आवाज की तारीफ की.
मनमोहन सेजू/बाड़मेर. साल 2018 में आई संजय लीला भंसाली की फ़िल्म ‘पद्मावत’ अपने विवादों के कारण काफी चर्चा में रही. तमाम विरोधों के बावजूद लोगों ने इसे बहुत पसंद किया. इस फिल्म के एक खास दृश्य ने पूरे देश को झकझोर दिया था, और उस दृश्य के बैकग्राउंड गीत को गाने वाली कोई मुम्बई या मेट्रो सिटी की गायिका नहीं थी, बल्कि वह थीं भारत-पाकिस्तान सीमा पर बसे बाड़मेर के छोटे से गांव विशाला की दरिया देवी.
आज दरिया देवी ने अपने 67वें साल में कदम रखा है. दरिया देवी मांगणियार समुदाय से आती हैं और बचपन में अपने मायके से ही अपनी बहनों रुकमा और अकला के साथ पारंपरिक लोक गायकी से जुड़ गई थीं. अब तक 19 देशों की यात्राएं कर चुकी दरिया देवी को ‘पद्मावत’ फिल्म के उस खास दृश्य के गाने के लिए संजय लीला भंसाली ने गायक स्वरूप खान के अनुरोध पर मुंबई बुलाया था.
दीपिका पादुकोण ने की तारीफ जिस दृश्य में रानी पद्मिनी जौहर करती हैं, उस दृश्य पर दरिया देवी की आवाज में जब “घेरदार घाघरो गुलाबी रावले साड़ी, घणी घणी खम्मा म्हारी सुन्दर राणी लागे, घणी घणी खम्मा घुघरिया रावला बाजे. घुघरीया पा बाजे, म्हारी राणी सा पधारे राज. घणी घणी खम्मा, घुघरीया रावला बाजे. घुघरिया रे ऋणके, थाने राजा सा निरखे राज. घणी घणी खम्मा घुघरिया रवला बाजे” गाना बजा, तो हर किसी के रोंगटे खड़े हो गए थे. फिल्म में रानी पद्मिनी का किरदार निभाने वाली दीपिका पादुकोण खुद दरिया देवी से मिलकर उनकी आवाज के लिए उन्हें सलाम कर चुकी हैं. दरिया देवी अब आने वाली पीढ़ी की बच्चियों को अपनी गायकी सिखा रही हैं.
Location :
Barmer,Rajasthan
First Published :
February 19, 2025, 15:26 IST
homeentertainment
बॉलीवुड सिंगर दरिया देवी, अनपढ़ होने के बावजूद 20 से अधिक देशो में की यात्रा