रेखा-विनोद मेहरा का 47 साल पुराना गाना, सिंगर ने गाया गलत, लोग आजतक नहीं पकड़ पाए वो गलती, फिर भी ब्लॉकबस्टर

रेखा और विनोद मेहरा की ब्लॉकबस्टर फिल्म घर (1978) के लगभग सभी गाने सुपरहिट रहे थे. मगर एक गाना ऐसा है जिसे आज भी लोग बार बार सुनते हैं. जितना भी सुनें मगर जी नहीं भरता है. ये गाना है ‘आप की आंखों में’. जिसे किशोर कुमार और लता मंगेशकर ने गाया था. मगर क्या आप इसका दिलचस्प किस्सा जानते हैं. किशोर कुमार ने गलती से इस गाने में एक भूल कर दी थी. मगर उसे आजतक कोई पकड़ नहीं पाया. दरअसल ‘आप की आंखों में’ के अंतरे में एक लाइन आती है जब किशोर कुमार गाते हैं ‘लब हिले…’. मगर ये सही शब्द था ‘जब हिले’. गाने के बोल गुलजार साहब ने लिखे थे. जबकि म्यूजिक आरडी बर्मन का था. दोनों ने ही इस गलती को ऑरिजनल सॉन्ग में जाने दिया. इसके बावजूद कोई इस गलती को पकड़ नहीं पाया और आज भी ये गाना सुपर से भी ऊपर है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
रेखा-विनोद मेहरा का 47 साल पुराना गाना, सिंगर ने गाया गलत, लोग नहीं पकड़ गलती
 


