मखमली आवाज वाला सिंगर, 5 साल तक लगातार जीता फिल्मफेयर अवॉर्ड, 24 घंटे में रिकॉर्ड किए थे 28 गाने

Last Updated:October 20, 2025, 06:57 IST
बॉलीवुड में टैलेंटेड सिंगर्स की भरमार है, लेकिन 90 के दशक में एक गायक ने अपनी मखमली आवाज से लोगों को दीवाना बना लिया था. सिंगर का गाया हर गाना सुपरहिट हो जाता था. आपको जानकार हैरानी होगी कि सिंगर ने 24 घंटे में 28 गाने रिकॉर्ड किए थे.20 हजार से ज्यादा गाने गा चुका है बॉलीवुड सिंगर.
नई दिल्ली. कुमार सानू बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर हैं. उन्होंने 90 के दशक में हिंदी सिनेमा को रोमांस की नई परिभाषा दी. उनका असली नाम केदारनाथ भट्टाचार्य है और आज वह अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. कुमार सानू ने अपनी मखमली और खूबसूरत गायकी से न सिर्फ लाखों दिलों को छुआ, बल्कि इंडियन म्यूजिक को एक नया मुकाम भी दिया. 20 अक्टूबर 1957 को कोलकाता में जन्मे कुमार सानू के नाम 24 घंटे में 28 गाने रिकॉर्ड करने का अचीवमेंट है.
‘आशिकी’ (1990) के गाने जैसे ‘दिल का आलम’ और ‘नजर के सामने’ ने कुमार सानू को रातोंरात स्टार बना दिया और यह एल्बम आज भी संगीत प्रेमियों के लिए एक मील का पत्थर है. उनकी आवाज में वो जादू था, जो रोमांटिक, दर्द भरे, और उत्साहपूर्ण गीतों को एक नया रंग देता था. यही वजह है कि उन्हें ‘किंग ऑफ मेलोडी’ और ‘रोमांस किंग’ जैसे खिताबों से नवाजा गया.
View this post on Instagram