National
Singh took over as project director of IRCON | सिंह ने सम्भाला इरकॉन के परियोजना निदेशक का काम
– आईआरएसई के 1990 बैच के अधिकारी हैं सिंह
नई दिल्ली। भारतीय रेलवे इंजीनियरिंग सेवा के वरिष्ठ अधिकारी आनन्द कुमार सिंह ने सोमवार को इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड में परियोजना निदेशक का पदभार ग्रहण किया। आईआईटी-दिल्ली से सिविल इंजीनियरिंग और एमडीआई, गुरुग्राम से एमबीए (वित्त) सिंह को गत 7 जुलाई को इस पद पर नियुक्त किया गया था।