ऑडियंस की उम्मीदों पर खरी उतरी ‘सिंघम अगेन’, सोशल मीडिया पर हो रही जमकर तारीफ, फिल्म को बताया ब्लॉकबस्टर

नई दिल्ली. पॉपुलर फिल्ममेकर रोहित शेट्टी की एक्शन-थ्रिलर ‘सिंघम अगेन’ सिनेमाघरों में आज यानी शुक्रवार को दस्तक दे चुकी है. रिलीज होते ही फिल्म ने सिनेमाघरों में धूम मचा दी है. इसमें ‘बाजीराव सिंघम’ का रोल निभाकर अजय देवगन एक बार फिर छा गए हैं. सोशल मीडिया पर फैंस फिल्म की तारीफ करते हुए थक नहीं रहे हैं. सभी ने अजय देवगन और रोहित शेट्टी की ‘सिंघम अगेन’ को ब्लॉकबस्टर बताया है.
ऑडियंस की उम्मीदों पर अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ खरी उतरी है. फिल्म की तारीफ में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर ढेरों पोस्ट की बाढ़ आ गई है. एक यूजर ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘सिंघम अगेन ब्लॉकबस्टर.’ दूसरे यूजर ने एक शब्द में रिव्यू करते हुए ‘सिंगम अगेन’ को ब्लॉकबस्टर बताया. वहीं, फिल्म में अर्जुन कपूर की दमदार परफॉर्मेंस की भी खूब तारीफ हो रही है.
अर्जुन कपूर की परफॉर्मेंस की हुई तारीफ एक यूजर ने लिखा, ‘सिंघम अगेन का फर्स्ट हाफ देख चुका हूं. फिल्म के शुरुआती 20 मिनट सामान्य थे, लेकिन अर्जुन कपूर की एंट्री के साथ ही माहौल बदल गया. फिल्म और दिलचस्प हो गई है. मजा आया.’ इसके अलावा फैंस ‘सिंघम अगेन’ में सलमान खान के कैमियो को देखकर लोग गदगद हो गए. कई यूजर्स ने रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन को फुल एटरटेनिंग फिल्म बताया है.
कॉप यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है ‘सिंघम अगेन’गौरतलब है कि अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ को U/A सर्टिफिकेट मिला है. फिल्म का रन टाइम 2 घंटे का है. यह कॉप यूनिवर्स की पांचवी फिल्म है. इससे ‘पहले सिंघम’, ‘सिंघम रिटर्न्स’, ‘सिम्बा’ और ‘सूर्यवंशी’ जैसी फिल्में बन चुकी हैं और कमाल की बात है कि सभी मूवीज बॉक्स ऑफिस पर हिट रही हैं.
#SinghamAgain peaks here
Manoranjan ke Maidaan meinRohit Shetty ne UtaaraSabse Bada Khiladi#AkshayKumar ‼️pic.twitter.com/EBxQyP6sdU
— Nitesh Naveen (@NiteshNaveenAus) November 1, 2024