‘सिंघम अगेन’ ने 9वें दिन बॉक्स ऑफिस पर मारी दहाड़, नया रिकॉर्ड बनाने के लिए हुई तैयार, सिर्फ 1 कदम की है दूरी

नई दिल्ली. बॉलीवुड स्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ (Singham Again) बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ रही है. सिनेमाघरों में फिल्म की धूम मच गई है. फिल्म की कहानी और स्टार कास्ट की परफॉर्मेंस ने ऑडियंस के दिलों को जीत लिया है. अजय देवगन की एक्शन से भरपूर मूवी हर दिन बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त बिजनेस कर रही है. बहुत जल्द ही ‘सिंघम अगेन’ 200 क्लब में एंट्री मार देगी. जानिए अब तक फिल्म ने देशभर में कितना बिजनेस कर लिया है.
‘सिंघम अगेन’ ने पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, अजय देवगन की फिल्म ने पहले हफ्ते 173 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. 8वें दिन यानी शुक्रवार को फिल्म की 8 करोड़ करोड़ रुपये की कमाई हुई. 9वें दिन फिल्म की कमाई में उछाल आया है. दूसरे शनिवार को ‘सिंघम अगेन’ ने 11.5 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. इस तरह ‘सिंघम अगेन’ ने अब तक देशभर में 192.5 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है.