Single door fridge under 15000 rupees on Amazon Great Indian Festival sale refrigerator offers online diwali- ₹15000 से कम में मिल रहा है ब्रांडेड फ्रिज, Amazon पर चल रहा है धमाकेदार दिवाली ऑफर, खत्म हो जाएगा स्टॉक!

अमेज़न Great Indian Festival सेल में इस बार सिर्फ स्मार्टफोन ही नहीं, बल्कि होम अप्लायंसेज़ पर भी जबरदस्त छूट दी जा रही है. अगर आप एक किफायती रेफ्रिजरेटर खरीदने की सोच रहे हैं, तो ये एक बढ़िया मौका हो सकता है. इस सेल में सिंगल-डोर रेफ्रिजरेटर की कीमतें ₹15,000 से भी कम हो गई हैं, जिससे घर के लिए एक अच्छा फ्रिज लेना अब और भी आसान हो गया है. इस ऑफर में कई बड़े ब्रांड शामिल हैं और बैंक ऑफर्स के साथ कीमतें और भी कम हो सकती हैं.
इस फेस्टिव सीजन में कई पॉपुलर ब्रांड्स के रेफ्रिजरेटर पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है. कुछ फ्रिज पर तो 40% तक की छूट भी मिल रही है. साथ ही अगर आप किसी बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से पेमेंट करते हैं, तो आपको अतिरिक्त कैशबैक और इंस्टेंट डिस्काउंट का फायदा भी मिलेगा. इसके अलावा कई प्रोडक्ट्स पर एक्सचेंज ऑफर भी है, जिससे आप पुराना फ्रिज देकर नए पर अच्छी बचत कर सकते हैं.
Godrej 180L 2-स्टाक एडवांस Capillary Technology डायरेक्ट-कूल सिंगल डोर Refrigerator (RD EDGE 205B WRF PP BL, Pep Blue) को अमेज़न सेल में से 33% डिस्काउंट के बाद ₹11,790 में खरीदा जा सकता है. इसकी असल कीमत ₹17,500 है.
LG 185L, 4 स्टार डायरेक्ट कूल सिंगल डोर फ्रिज को अमेज़न सेल में से 31% डिस्काउंट के बाद ₹15,490 में खरीदा जा सकता है. इसकी असल कीमत ₹22,499 है.
Samsung 183L 5 Star डिजिटल इन्वर्टर Direct-Cool सिंगल डोर फ्रिज (RR20D2825HV/NL, Himalaya Poppy Blue, Base Stand Drawer) को अमेज़न सेल में से 28% डिस्काउंट के बाद ₹16,590 में खरीदा जा सकता है. इसकी असल कीमत ₹22,999 है.
Haier 190L 4 Star Direct Cool सिंगल डोर फ्रिज को अमेज़न सेल में से 31% की छूट पर खरीदा जा सकता है. इसे ₹20,990 के बजाए ₹14,490 में घर ला सकते हैं.
LG 185L, 5 Star, स्मार्ट इन्वर्टर कंप्रेसर, डायरेक्ट कूल सिंगल डोर फ्रिज को अमेज़न सेल में से 27% की छूट पर खरीदा जा सकता है. ऑफर के बाद इसकी कीमत ₹16,490 है और इसकी असल कीमत ₹22,499 है.