Entertainment

Single Papa Superman Bhay to Kaantha these 6 films and web series can be your OTT Weekend Watchlist | OTT Weekend Watchlist: वीकेंड पर OTT धमाल, मिस्ट्री-कॉमेडी से सुपरनैचुरल थ्रिलर तक का तगड़ा, जानें क्या है खास

Last Updated:December 13, 2025, 12:07 IST

OTT Weekend Watchlist अगर आप इस हफ्ते ओटीटी पर कुछ नया देखने की तलाश में हैं तो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर मिस्ट्री, कॉमेडी, सुपरनैचुरल थ्रिलर और बड़े रीबूट्स की लंबी लिस्ट मौजूद है. नेटफ्लिक्स से लेकर जियोहॉटस्टार और अमेजन एमएक्स प्लेयर तक, दर्शकों के लिए कई जॉनर में ताजा कंटेंट आपके वीकेंड के झक्कास बनाने के लिए ले आया है.

नई दिल्ली. दिसंबर का दूसरा हफ्ता OTT प्लेटफॉर्म्स पर एंटरटेनमेंट का तूफान लेकर आया है. नेटफ्लिक्स, जियोहॉटस्टार, लायंसगेट प्ले और अमेजन एमएक्स प्लेयर पर नई फिल्में और सीरीज रिलीज हो रही हैं. 12 दिसंबर को ज्यादातर कंटेंट स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध हो गया. यह लाइनअप हर मूड के लिए परफेक्ट है.

Your Weekend Watchlist: From Single Papa To Superman

रियान जॉनसन की नाइव्स आउट सीरीज की तीसरी फिल्म ‘वेक अप डेड मैन’ नेटफ्लिक्स पर 12 दिसंबर से स्ट्रीम हो रही है. डेनियल क्रेग फिर बेनोइट ब्लांक बने हैं. इस बार मर्डर एक चर्च कम्युनिटी में होता है, जहां जोश ब्रोलिन Monsignor Jefferson Wicks का रोल प्ले कर रहे हैं. स्टार कास्ट में ग्लेन क्लोज, जेरेमी रेनर, केरी वॉशिंगटन, एंड्र्यू स्कॉट और कैली स्पेनी शामिल है. यह मिस्ट्री थ्रिलर फैंस के लिए मस्ट वॉच है.

Your Weekend Watchlist: From Single Papa To Superman

कुणाल खेमू की हार्टवॉर्मिंग फैमिली कॉमेडी ‘सिंगल पापा’ नेटफ्लिक्स पर आ चुकी है. इसमें कुणाल खेमू एक ऐसे शख्स की भूमिका निभा रहे हैं, जो तलाक के बाद अचानक एक बच्चे को गोद लेने का फैसला करता है. वह गौरव गहलोत (GG) के किरदार में हैं. इशिता मोइत्रा और नीरज उद्धवानी की क्रिएटेड यह सीरीज फैमिली के साथ GG की कॉमिक लेकिन इमोशनल जर्नी दिखाती है. कास्ट में प्रजक्ता कोली, मनोज पाहवा, नेहा धूपिया और आयेशा रजा शामिल हैं. लाइट-हार्टेड एंटरटेनमेंट के लिए ये बेस्ट है.

Add as Preferred Source on Google

Your Weekend Watchlist: From Single Papa To Superman

एक्शन से भरा फैंटसी थ्रिलर ‘एंजेल्स फॉलन: वॉरियर्स ऑफ पीस’ लायंसगेट प्ले पर देख सकते हैं. अली जामानी द्वारा निर्देशित यह एक्शन-फैंटेसी इराक युद्ध के वेटरन गेब्रियल (जोश बर्डेट) की कहानी है, जिसे एक गिरे हुए फरिश्ते को रोकना है जो शैतानी सेना खड़ी करना चाहता है. वह अपनी पुरानी टीम के साथ फिर से जुड़ता है और रहस्यमयी वॉरियर्स ऑफ पीस के साथ मिलकर लड़ता है, जिसमें बल्थाजार (क्यूबा गुडिंग जूनियर) भी शामिल हैं.

Your Weekend Watchlist: From Single Papa To Superman

‘सुपरमैन’ जियोहॉटस्टार पर है. जेम्स गन की रीबूट फिल्म में डेविड कोरेन्सवेट मैन ऑफ स्टील के रोल में हैं, जबकि निकोलस हॉल्ट लेक्स लूथर बने हैं. जब सुपरमैन को घर और बाहर दोनों जगह चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, तो लोइस लेन (रैचेल ब्रॉसनाहन) और उसका वफादार डॉग क्रिप्टो उसकी मदद करते हैं, ताकि वह लूथर की साजिशों का मुकाबला कर सके.

Your Weekend Watchlist: From Single Papa To Superman

अमेजॉन एमएक्स प्लेयर की सीरीज ‘भय: द गौरव तिवारी मिस्ट्री’ भारतीय पैरानॉर्मल अन्वेषक गौरव तिवारी (करण टैकर) के जीवन पर आधारित है. कल्कि कोचलिन जर्नलिस्ट का रोल प्ले कर उनकी मौत की मिस्ट्री सॉल्व करती हैं. रॉबी ग्रेवाल डायरेक्टेड यह सीरीज रियल इवेंट्स पर बेस्ड, सलोनी बत्रा और डेनिश सूद भी कास्ट में है. हॉरर-मिस्ट्री लवर्स के लिए चिलिंग है.

Your Weekend Watchlist: From Single Papa To Superman

कांता को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. 1950 के दशक में सेट इस पीरियड ड्रामा का निर्देशन सेल्वमणि सेल्वराज ने किया है, जिसमें दुलकर सलमान, राणा दग्गुबाती और भाग्यश्री बोर्से मुख्य भूमिकाओं में हैं. उस दौर की कलात्मक प्रतिद्वंद्विता से प्रेरित यह फिल्म एक मशहूर निर्देशक और उसके पूर्व शिष्य के बीच तनावपूर्ण रिश्ते को दिखाती है, जो सेट पर एक हत्या के बाद अंधेरे में बदल जाता है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :

December 13, 2025, 12:07 IST

homeentertainment

वीकेंड पर OTT धमाल, मिस्ट्री-कॉमेडी से थ्रिलर तक का तगड़ा, जानें खास

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj