iqoo neo 11 flagship phone coming on 7500mah battery weibo confirms specifications- 2K OLED डिस्प्ले और 100W चार्जिंग के साथ आने वाला है iQOO Neo 11, मिलेगी 7500mAh बैटरी भी

स्मार्टफोन ब्रांड iQOO ने अपने नए फ्लैगशिप फोन iQOO Neo 11 के कुछ अहम फीचर्स का खुलासा कर दिया है. कंपनी ने कन्फर्म किया है कि ये फोन 7,500mAh की बड़ी बैटरी के साथ आएगा. यही नहीं, इसमें 2K डिस्प्ले और चार कलर ऑप्शन भी मिलेंगे. ये फोन iQOO Neo 10 का अपग्रेडेड वर्ज़न होगा और चीन में जल्द लॉन्च होने की उम्मीद है.
कंपनी ने चीनी प्लेटफॉर्म Weibo पर जानकारी दी है कि iQOO Neo 11 में 2K रेज़ोल्यूशन वाला डिस्प्ले दिया जाएगा. साथ ही इसमें 7,500mAh की बैटरी होगी, जिसे कंपनी ‘इंडस्ट्री की पहली ऐसी फ्लैगशिप कॉम्बिनेशन” बता रही है.
लीक्स में ये भी सामने आया था कि फोन में 144Hz रिफ्रेश रेट वाला OLED डिस्प्ले और 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट हो सकता है.
चार शानदार कलर ऑप्शनकंपनी ने ये भी कंफर्म किया है कि फोन चीन में चार कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा, जो कि ब्लैक, ब्लू, ऑरेंज और सिल्वर होगा. ब्लैक और सिल्वर वेरिएंट में क्लीन और स्मूद बैक फिनिश होगी. ब्लू कलर वेरिएंट में ‘नीऑन क्राफ्ट्समैनशिप’ दिया गया है, जिससे यह अलग-अलग एंगल से देखने पर रंग बदलता है. ऑरेंज वेरिएंट में 78 छोटे स्क्वेयर बने होंगे, जो लाइट पड़ने पर चमकते दिखेंगे.
बाकी स्पेसिफिकेशन्स (संभावित)लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, फोन में 2K OLED स्क्रीन होगी जिसमें 144Hz का हाई रिफ्रेश रेट मिलेगा. इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी हो सकता है. प्रोसेसर की बात करें तो फोन में Snapdragon 8 Elite चिपसेट दिया जा सकता है. यह OriginOS 6 पर चलेगा, जो Android 16 पर बेस्ड होगा.
कैमरा भी एकदम कमालकैमरे के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ मिलने की उम्मीद है. इसके साथ एक अल्ट्रा-वाइड लेंस और डेप्थ सेंसर दिया जा सकता है. सामने की तरफ सेल्फी कैमरा होने की उम्मीद है, हालांकि इसकी डिटेल अभी सामने नहीं आई है.
पावर के लिए फोन में 7,500mAh की बैटरी के साथ 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट फोन को पावरफुल बनाता है. यह फीचर गेमिंग और हैवी यूज़र्स के लिए काफी फायदेमंद रहेगा.
 


