‘कुंवारों को शादी और विधायकों की मंत्री बनने की इच्छा हमेशा रहती है’, सतीश पूनिया ने किस मसले पर कही ये बात?

Last Updated:December 11, 2025, 14:08 IST
Kota News : हरियाणा बीजेपी के प्रभारी सतीश पूनिया ने कोचिंग सिटी कोटा में एक बयान देकर सबको चौंका दिया है. पूनिया ने भजनलाल मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि जिस तरह से कुंवारों को शादी का इंतजार रहता है वैसे से विधायकों को मंत्री बनने का रहता है. पूनिया के इस बयान से सूबे में एक बार फिर से भजनलाल मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है.
ख़बरें फटाफट
सतीश पूनिया ने कहा कि एक ना एक दिन कुंवारों और विधायक की मुराद पूरी हो ही जाती है.
हिमांशु मित्तल.
कोटा. हरियाणा बीजेपी प्रभारी सतीश पूनिया ने राजस्थान की भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार के मसले पर बड़ा ही रोचक जवाब दिया है. राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष रह चुके पूनिया ने कहा कि कुंवारे लोगों और विधायकों की स्थिति एक जैसी होती है. कुंवारों को जिस तरह से शादी का इंतजार रहता है वैसे ही विधायकों को मंत्री बनने का इंतजार रहता है. पूनिया ने मंत्रिमंडल विस्तार की तारीख पर आगे कहा कि एक ना एक दिन तो यह इंतजार खत्म होता ही है. अब यह इंतजार कब खत्म होता है यह देखने वाली बात है. पूनिया का यह बयान सियासी गलियारों में खासा चर्चा का विषय बना हुआ है.
दरअसल सतीश पूनिया बुधवार को एक दिन के प्रवास पर कोचिंग सिटी कोटा के आए थे. यहां सर्किट हाउस में बीजेपी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए पूनिया ने पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला. पूनिया ने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार में पेपर लीक, भ्रष्टाचार, भर्ती व्यवस्था और कानून व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ गई थी. लेकिन जब से भजनलाल सरकार बनी है तब से राजस्थान में डबल इंजन की सरकार बेहतर काम कर रही है.
राजस्थान में निवेश का बहुत बड़ा काम हुआ हैबकौल पूनिया भजनलाल सरकार ने पेपर लीक पर अंकुश लगा दिया है. इसके साथ ही कई योजनाएं राजस्थान में शुरू की गई है. इससे आम जनता को काफी फायदा हो रहा है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में बीते दो वर्षों में जो सबसे बड़ा काम हुआ है वह निवेश का हुआ है. राजस्थान में करीब 7 लाख करोड़ के MoU धरातल पर उतरे हैं. इससे राजस्थान में रोजगार के नए अवसर खुलेंगे. वहीं SIR को लेकर पूनिया ने कहा कि देश के अंदर राजस्थान पहला राज्य बना है जहां शत प्रतिशत काम तय समय में पूरा हो गया.
गहलोत सरकार ने केन्द्र सरकार की योजनाओं में अड़ंगा लगायापूनिया ने राजस्थान पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के बयान को लेकर कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी तब केंद्र की एक भी योजनाओं को यहां सफल नहीं होने दिया गया. कांग्रेस सरकार ने आयुष्मान भारत और जल जीवन मिशन से लेकर केन्द्र परिवर्तित हर योजना में अड़ंगा लगाया. इससे राजस्थान और यहां की जनता को काफी नुकसान हुआ. लेकिन अब डबल इंजन की सरकार तेजी से काम कर रही है. राजस्थान की भजनलाल सरकार ने जनता की अपेक्षाओं को पूरा करने का काम किया है.
About the AuthorSandeep Rathore
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर…और पढ़ें
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
December 11, 2025, 14:04 IST
homerajasthan
कुंवारों को शादी और विधायकों की मंत्री बनने की इच्छा हमेशा बनी रहती है-पूनिया



