साहब अभी मैं जिंदा हूं! खुद को जिंदा साबित करने के लिए 24 साल की सैलजा लगा रही दफ्तरों का चक्कर-Sir, I am still alive! 24 year old Selja is making rounds of offices to prove herself alive

भरतपुर : साहब अभी मैं जिंदा हूं…अपने आप को जिंदा साबित करने के लिए महिला सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगा रही है. अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा महिला भुगत रही है. भरतपुर नगर निगम ने जीवित महिला को मृत घोषित कर उसका मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर दिया. महिला नगर निगम अधिकारियों को इस मामले से अवगत भी करवा चुकी है. लेकिन अब तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
पीड़िता सैलजा ने लोकल 18 को बताया कि वह अभी 24 साल की है. लेकिन नगर निगम की लापरवाही की वजह से मुझे सरकारी कागजों में मृत घोषित कर दिया है. सरकारी कागज में मृत होने के कारण किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं ले पा रही है. महिला अब सरकारी दफ्तर जा-जाकर बोल रही है कि अभी मैं जिंदा हूं. महिला का कहना है कि नगर निगम की लापरवाही की वजह से ये सब हुआ है. जहां पर जीवित महिला को मृत घोषित कर उसका मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया है.
सैलजा का कहना है कि मेरे द्वारा नगर निगम अधिकारियों को अवगत भी कराया जा चुका है लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. पीड़िता त्यौंगा सोगरिया मोहल्ला निवासी 24 वर्षीय सैलजा ने लोकल 18 को बताया की 23 अगस्त 2022 को प्रसव के लिए जनाना अस्पताल में भर्ती हुई थी प्रसव के दौरान बच्ची को जन्म दिया दो दिन बाद बच्ची की मौत हो गई बड़े भाई रविकांत ने मृत बच्ची लाव्या का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए नगर में एप्लाई किया नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारियों के द्वारा लापरवाही पूर्वक मृत बच्ची लाव्या की जगह मुझे मृत घोषित कर 2 सितंबर को मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर दिया.
महिला का कहना है कि मैंने इसकी शिकायत नगर निगम के अधिकारियों से की गई तो उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की अब 2 साल हो चुके हैं. लेकिन अभी तक मृत्यु प्रमाण पत्र सही नहीं हुआ इसकी वजह से हमको सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में काफी परेशानी हो रही है.सेलजा का कहना है.कि जब नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारियों के द्वारा इसे सही नहीं किया गया तो हम थक हारकर अपने घर बैठ गये है.
FIRST PUBLISHED : September 1, 2024, 21:03 IST