SIR में नाम छूटा, लेकिन जनगणना में भूल न कर जाना, अप्रैल में शुरू हो रहा पहला चरण, जानें क्या क्या होगा दर्ज?

Last Updated:January 07, 2026, 23:17 IST
जनगणना 2027 का इंतजार खत्म हुआ. गृह मंत्रालय ने अधिसूचना जारी कर दी है. पहला चरण 1 अप्रैल 2026 से शुरू होगा, जिसमें घरों की लिस्टिंग होगी. खास बात यह है कि इस बार आपको ‘स्व-गणना’ (Self-Enumeration) का विकल्प मिलेगा. जानिए कब शुरू होगा आपके राज्य में सर्वे.
जनगणना एक अप्रैल से शुरू होने जा रही है.
नई दिल्ली. वोटर लिस्ट रिवीजन (SIR) और नाम कटने के विवादों के बीच केंद्र सरकार ने देश के सबसे बड़े सर्वे यानी जनगणना (Census) का बिगुल फूंक दिया है. अगर वोटर लिस्ट में कोई गड़बड़ी रह गई हो तो अलग बात है, लेकिन अब सरकार आपके दरवाजे पर खुद दस्तक देने आ रही है. कोरोना के कारण लंबे समय से लटकी जनगणना की प्रक्रिया अब शुरू होने जा रही है. गृह मंत्रालय ने बुधवार को आधिकारिक अधिसूचना जारी कर ऐलान किया है कि जनगणना 2027 का पहला चरण इसी साल अप्रैल महीने से शुरू हो जाएगा.अपना नाम जरूर दर्ज कराएं.
भारत के महापंजीयक और जनगणना आयुक्त मृत्युंजय कुमार नारायण द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, जनगणना का काम दो चरणों में पूरा होगा. पहला चरण 1 अप्रैल 2026 से 30 सितंबर 2026 के बीच चलेगा. इस दौरान मकानों की लिस्टिंग की जाएगी. मकानों की गणना की जाएगी. हालांकि यह विंडो 6 महीने की है, लेकिन हर राज्य और केंद्र शासित प्रदेश को इस दौरान अपने हिसाब से 30 दिनों की एक अवधि तय करनी होगी, जिसमें यह काम पूरा किया जाएगा. दूसरे चरण में देश की आबादी की असली गिनती की जाएगी. यह फरवरी 2027 में की जाएगी.
घर बैठे खुद को गिनने का मौका
इस बार की जनगणना में एक बड़ा बदलाव किया गया है. सरकार ने लोगों को ‘स्व-गणना’ (Self-Enumeration) का विकल्प दिया है. अधिसूचना के मुताबिक, सरकारी कर्मचारी (प्रगणक) जब घर-घर जाकर लिस्ट बनाना शुरू करेंगे, उससे ठीक पहले 15 दिनों की अवधि दी जाएगी. इस दौरान आम जनता ऑनलाइन माध्यम से अपनी जानकारी खुद भर सकेगी. यह उन लोगों के लिए बड़ी राहत है जो नौकरी या काम के सिलसिले में अक्सर घर से बाहर रहते हैं.
कोरोना ने लगाया था ब्रेक
भारत में हर 10 साल में जनगणना होती है. पिछली जनगणना 2011 में हुई थी और अगली 2021 में होनी थी. लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था. अब 5 साल की देरी के बाद यह कवायद फिर शुरू हो रही है, जिससे देश की आबादी, सामाजिक और आर्थिक स्थिति का सही डेटा सामने आ सकेगा.
About the AuthorGyanendra Mishra
Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi..com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for ‘Hindustan Times Group…और पढ़ें
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
January 07, 2026, 23:17 IST
homenation
SIR में नाम छूटा, लेकिन जनगणना में भूल न कर जाना, अप्रैल में हो रहा शुरू



