Rajasthan
मशीन नहीं, सिर्फ हुनर! लालपुर की हाथ से बनी जूतियों की देशभर में जबरदस्त डिमांड

मशीन नहीं, सिर्फ हुनर!लालपुर की हाथ से बनी जूतियों की देशभर में जबरदस्त डिमांड
Bharatpur Ki Jutiyan: भरतपुर के लालपुर गांव की हाथ से बनी जूतियां आज परंपरा और रोजगार की अनूठी मिसाल बन चुकी हैं. पीढ़ियों से चले आ रहे इस हुनर में स्थानीय कारीगर पूरी मेहनत और बारीकी से जूतियां तैयार करते हैं. मशीनों का इस्तेमाल न होने से इन जूतियों की क्वालिटी और मजबूती खास मानी जाती है. राजस्थान से निकलकर इनकी डिमांड देश के कई राज्यों तक पहुंच चुकी है, जिससे ग्रामीण परिवारों को स्थायी रोजगार मिल रहा है.
homevideos
मशीन नहीं, सिर्फ हुनर!लालपुर की हाथ से बनी जूतियों की देशभर में जबरदस्त डिमांड




