Rajasthan

SIR : राजस्थान में आज से शुरू होगा अभियान, जानें आपको क्या करना है? आसान भाषा में समझें पूरी प्रक्रिया

जयपुर. राजस्थान सहित 12 राज्यों में आज से विशेष गहन पुनरीक्षण यानि एसआईआर (SIR) के तहत सर्वे का काम शुरू होगा. इसके लिए बीएलओ घर-घर जाएंगे. बीएलओ मतदाताओं के घर-घर पहुंचकर उनसे 2 प्रतियों में गणना प्रपत्र भरवाएंगे. उसमें से एक प्रति रसीद के तौर पर मतदाता के पास ही रहेगी. राजस्थान में वर्ष 2025 की वर्तमान मतदाता सूची के अनुसार 5 करोड़ 48 लाख 84 हजार 827 मतदाता हैं. इसमें 2.84 करोड़ पुरुष, 2.65 करोड़ महिला और 681 अन्य मतदाता हैं. विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत बूथ लेवल अधिकारियों की ओर से गणना प्रपत्र भरवाकर जांच की जाएगी.

राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि 4 नवबंर से 4 दिसंबर तक की यह अवधि काफी अहम है. भारत निर्वाचन आयोग ने विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत गणना प्रपत्र काफी आसान बना दिया है. अब यह केवल एक ही पेज का है. उसमें भी मतदाता से संबंधित सूचनाएं जैसे नाम, ईपिक नंबर, पता एवं वर्तमान मतदाता सूची के अनुसार भाग और क्रमांक संख्या पहले से ही भरी हुई आ रही है. मतदाता की फोटो भी गणना प्रपत्र पर छपी हुई है. बीएलओ घर-घर जाकर प्रत्येक मतदाता को गणना प्रपत्र उपलब्ध कराएंगे और उसे भरने में सहायता करेंगे.

बेसिक मूल जानकारियां भरनी होगी और फोटो लगाना होगाप्रपत्र में मतदाता को जन्म तिथि, आधार संख्या (वैकल्पिक), पिता या अभिभावक का नाम व ईपिक नंबर (वैकल्पिक), माता का नाम व ईपिक नंबर (वैकल्पिक), मोबाइल नंबर जैसी मूल जानकारियां भरनी होंगी. इसके साथ ही एक नवीनतम रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो चिपकानी होगी. गणना प्रपत्र में ही एसआईआर की मतदाता सूची से वर्तमान मतदाताओं की सूचनाएं लेकर भरी जानी है. मतदाताओं का स्वयं का नाम अगर गत एसआईआर में शामिल नहीं है लेकिन उनके रिश्तेदार जैसे माता-पिता/ दादा-दादी/ नाना-नानी आदि का नाम शामिल है तो गणना प्रपत्र में उस रिश्तेदार का विवरण भरा जाकर मैपिंग की जाएगी.

क्या करेंगे बीएलओ और आपको क्या करना है– बीएलओ घर-घर जाकर आंशिक रूप से भरे गणना प्रपत्र (एन्यूमरेशन फॉर्म ) की दो प्रतियां आपको देंगे.– बीएलओ आपकी की ओर से भरे हुए गणना प्रपत्र को एकत्रित करेंगे और उसे ECINET ऐप पर अपलोड करेंगे.– आप पिछली एसआईआर की मतदाता सूची से मैपिंग के लिए आवश्यक सूचनाएं बीएलओ को उपलब्ध कराएं.– गणना प्रपत्र की दोनों प्रतियों को भरें.– भरे हुए गणना प्रपत्र BLO को जमा करावें और 1 प्रति रसीद के रूप में अपने पास रखें.– चुनाव आयोग की ओर से मतदाताओं की सुविधा के लिए वॉलंटियर और हेल्प की यह सुविधा दी जा रही है.– 4 दिसंबर से पहले अपना गणना प्रपत्र भरकर बीएलओ को जमा कराएं ताकि आसानी से अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकें.– इस अवधि के बाद भी आप अपना नाम दर्ज करा पाएंगे. लेकिन इसके लिए आपको अतिरिक्त फॉर्म 6 घोषणा पत्र (घोषणा प्रपत्र ) के साथ भरना होगा.

किसी भी प्रकार के दस्तावेज लेने की आवश्यकता ही नहीं रहेगीमुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी राज्यों की मतदाता सूचियां https://voters.eci.gov.in/ पर अपलोड कर दी गई है. उसके साथ ही यह लिंक मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट (https://election.rajasthan.gov.in/) पर भी उपलब्ध कराया गया है. पिछली एसआईआर की मतदाता सूची में अगर किसी वर्तमान मतदाता के माता-पिता/ दादा-दादी / नाना-नानी आदि का नाम शामिल है तो सटीक और सत्यापित पारिवारिक संबंध के माध्यम से वंशावली मानचित्रण (मैपिंग) की जा रही है. इससे अधिकांश मतदाताओं से किसी भी प्रकार के दस्तावेज लेने की आवश्यकता ही नहीं रहेगी.

65.3 प्रतिशत मतदाताओं की मैपिंग हो चुकी हैराजस्थान में 40 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं की संख्या लगभग 2.61 करोड़ है. इनमें से 83 प्रतिशत की मैंपिंग की जा चुकी है. 2.88 करोड़ मतदाता 40 वर्ष से कम आयु के हैं. इनकी भी अब तक 50 प्रतिशत मैपिंग का कार्य किया जा चुका है. अब तक कुल 65.3 प्रतिशत मतदाताओं की मैपिंग का कार्य बीएलओ ऐप पर किया जा चुका है. गणना चरण के दौरान यह मैपिंग और अधिक हो जाएगी.

बीएलओ के लिए एडवायजरी जारीमहाजन ने बताया कि निर्वाचन विभाग राजस्थान ने सभी बीएलओ के लिए एडवायजरी जारी की है. इसमें मुख्य रूप से एसआईआर के कार्य के दौरान आईडी कार्ड पहनने, कार्य का समयबद्ध पूरा करने और प्रतिदिन की प्रगति को बीएलओ सारांश शीट में भरना शामिल है. इनके अलावा मैपिंग में सहायता करने, बूथ लेवल एजेंटों के साथ समन्वय बनाने, आईटी हेल्प डेस्क और ईआरओ से आवश्यकता पड़ने पर परामर्श लेने से संबंधित बिंदु हैं.

निर्वाचन विभाग ने की मतदाताओं से यह अपीलमहाजन ने प्रदेश के मतदाताओं से अपील की है कि वे 4 दिसंबर 2025 तक अपना गणना प्रपत्र नवीनतम फोटो और सूचनाओं के साथ अपने बीएलओ को जमा कराएं. इसके लिए जल्द ही ऑनलाइन व्यवस्था भी शुरू होने जाने जा रही है. पिछली एसआईआर की मतदाता सूची भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट (http://voters.eci.gov.in) या मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पार्टल (https://election.rajasthan.gov.in/) पर उपलब्ध है.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj