Sirohi Famous Market: सर्दियों में खरीदारी के लिए फेमस है सिरोही का ये मार्केट, 500 से 2000 तक में मिल जाएंगे गर्म कपड़े

Last Updated:November 17, 2025, 06:43 IST
Sirohi Famous Winter Market: सर्दियां शुरू होने के साथ ही लोग सर्दियों से जुड़ी खरीदारी के लिए भी तैयारी करना शुरू कर रहे हैं. आज हम आपको सिरोही के उस फेमस मार्केट के बारे में बताने जा रहे हैं. जहां ना केवल स्थानीय लोग बल्कि बाहर से घूमने आने वाले पर्यटक भी सर्दियों की खरीदारी करने पहुंचते हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं माउंट आबू के तिब्बती मार्केट की. यहां आपको 500 से लेकर 2000 हजार रूपये तक के जैकेट्स, स्वेटर्स, हुडीज समेत सर्दियों के कई तरह के कपड़े मिल जाएंगे.
हिल स्टेशन माउंट आबू के फेमस मार्केट में तिब्बती मार्केट का नाम काफी है. यहां सर्दियों में कई वैरायटी के जैकेट्स, स्वेटर, स्कार्फ, मफलर्स समेत सर्दियों की शॉपिंग के लिए चीजें मिल जाती है. माउंट आबू घूमने के लिए आने वाले देसी-विदेशी पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय लोग भी यहां खरीदारी के लिए आते हैं.

माउंट आबू के नक्की लेक चौराहे से सनसेट पॉइंट जाने वाले मार्ग पर करीब 30 दुकानों का ये मार्केट अपने सामान की वैरायटी के साथ तिब्बत और नॉर्थ ईस्ट के दुकानदारों की वजह से पहचाना जाता है. इस मार्केट को ये नाम तिब्बत के ज्यादा व्यापारी यहां होने की वजह से मिला है.

इस मार्केट में सभी कपड़ों का प्राइज फिक्स होता है. इस वजह से पर्यटकों को सही दाम में अच्छे कपड़े खरीदारी के लिए मिल जाते हैं. इस मार्केट में मौसम के हिसाब से वैरायटी चेंज होती है, लेकिन सर्दियों की शॉपिंग के लिए खास यहां लोग पहुंचते हैं. तिब्बती मार्केट एसोसिएशन के मुताबिक, यह मार्केट माउंट आबू में टूरिस्ट को आकर्षित करने वाली जगह में से एक है.

यहां आपको 500 रुपए से लेकर 2000 हजार रूपये तक के जैकेट्स, स्वेटर्स, हुडीज समेत सर्दियों के कई तरह के कपड़े मिल जाएंगे. महिलाओं के लिए भी यहां काफी तरह की वैरायटी मिल जाती है. सर्दियों के कपड़ों के अलावा बैंगल्स, ब्यूटी प्रोडक्ट्स, आर्टिफिशयल ज्वेलरी समेत कई तरह के प्रॉडक्ट्स भी शॉपिंग के लिए मिल जाएंगे.

इस मार्केट का लुक भी इसे सबसे अलग और खास बनाता है. मार्केट को इस तरह से दुकानदारों द्वारा सजाया गया है कि ये नॉर्थ ईस्ट मार्केट के लुक में नजर आता है. इस वजह से माउंट आबू आने वाले पर्यटक यहां खरीदारी के लिए आना पसंद करते हैं.

माउंट आबू आने वाले मार्ग पर आबूरोड स्थित पांचबंगला मार्केट भी सर्दियों की खरीदारी के लिए फेमस है. यहां मुख्य मार्ग पर सड़क के दोनों तरफ करीब 15-20 दुकानें सर्दियों की खरीदारी के लिए सजती हैं. जिनमें जैकेट्स, स्वेटर्स के अलावा कंबल, रजाई, कम्फर्ट्स समेत कई तरह की वैरायटी देखने को मिलती है.
First Published :
November 17, 2025, 06:43 IST
homerajasthan
सर्दियों की खरीदारी के लिए पहुंचे सिरोही का ये मार्केट, विंटर वियर की है भरमार



