Sirohi News : पशुपालकों को जीरो ब्याज पर मिलेगा 1 लाख तक का लोन, 9 अक्टूबर तक करें आवेदन
सिरोही : अगर आप भी पशुपालक हैं और पशुपालन के दौरान आने वाले खर्चों के लिए लोन लेने की सोच रहे हैं, तो राज्य सरकार की इस योजना के बारे में जान लें. राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई राजस्थान सहकारी गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के तहत बिना ब्याज के लोन की सुविधा उपलब्ध की जाएगी. इस योजना में पशुपालकों को शॉर्ट टर्म लोन देने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की गई है.
इस योजना में लाभार्थी पशुपालक डेयरी से सम्बंधित गतिविधियों जैसे गौवंश के लिए शेड बनाना, खेली का निर्माण, दूध, चारा, बांटा से सम्बंधित उपकरण खरीदने के लिए एक लाख रुपए तक का ब्याज मुक्त लोन दिया जाएगा. इस योजना से पशुपालकों को छोटे-मोटे खर्च के लिए बैंक के चक्कर नहीं काटने पडेंगे और निर्धारित समयावधि में ली गई राशि चुका कर पुन: लोन ले सकते हैं. इसकी अवधि एक वर्ष निर्धारित की गई है. समय पर लोन राशि का भुगतान करने पर पशुपालक को कोई ब्याज नहीं देना पड़ेगा. योजना के तहत 5 लाख किसानों को ऋण देने का सरकार ने लक्ष्य निर्धारित किया है.
ये पशुपालक होंगे इस योजना में पात्रदी सिरोही सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक पूनाराम चोयल ने बताया कि योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले गोपालक (गाय और भैस पालक) जो स्थानीय डेयरी सहकारी समिति (डीसीएस) के सदस्य है और उनके द्वारा दूध डेयरी सहकारी समिति को बेचते है, वे ऋण के लिए पात्र होंगे.
किसान का राजस्थान का मूल निवासी होना जरूरी है. इसके लिए पशुपालक अपने क्षेत्र की डेयरी सहकारी समिति और ग्राम सेवा सहकारी समिति से संपर्क कर गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ ले सकते हैं. योजना के तहत इच्छुक पशुपालक 9 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं. लोन के लिए पशुपालक से कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं ली जाएगी.
Tags: Local18, Rajasthan news, Sirohi news
FIRST PUBLISHED : October 2, 2024, 20:51 IST