Sirohi News: सिरोही और आबू रोड शहर की सड़कों का बनेगा गूगल मैप, किसने बनाई सड़क जान सकती है जनता

सिरोही: जिले में हाल की बारिश के बाद अधिकांश सड़कों की स्थिति खराब हो गई है. जब लोग इस बारे में शिकायत करते हैं, तो नगर निकाय या पीडब्ल्यूडी के अधिकारी अक्सर संबंधित सड़क को अन्य विभाग द्वारा बनवाने का हवाला देकर पल्ला झाड़ लेते हैं. लेकिन अब यह समस्या जल्द ही समाप्त होने वाली है. सिरोही जिले में शहर की सड़कों का गूगल मैप तैयार किया जा रहा है, जिससे आम जनता अपने क्षेत्र की सड़क किस विभाग द्वारा बनवाई गई है, इसकी जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकेगी.
गूगल मैप में जियो टैगिंगसड़कों को गूगल मैप में पीले और नीले रंग में दिखाकर जियो टैगिंग की जा रही है. सिरोही जिला प्रशासन ने पीडब्ल्यूडी और नगर परिषद के अधिकारियों को शहर की सड़कों को गूगल मैप के जरिए दर्शाने और उनकी नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं.
नागरिकों की समस्याएंजिले के सिरोही और आबूरोड शहर में पीडब्ल्यूडी और नगर निकाय द्वारा सड़कें बनाई गई हैं, लेकिन आम जनता को यह जानकारी नहीं होती कि कौन सी सड़क किस विभाग की है. इसके कारण कई बार नागरिकों को नगर परिषद या आबूरोड नगरपालिका में जाकर अपनी शिकायतें पेश करनी पड़ती हैं, जहां उन्हें बताया जाता है कि संबंधित सड़क पीडब्ल्यूडी द्वारा बनवाई गई है. इस स्थिति के चलते लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.
हाल ही में हुई बारिश के बाद सड़कों की बदहाल स्थिति को लेकर आबूरोड में तीन जागरूक नागरिकों ने आमरण अनशन भी किया था, जिसके बाद प्रशासन ने सड़क बनवाने का आश्वासन दिया था. इसी प्रकार की समस्याएं जिला मुख्यालय की सड़कों पर भी देखी जा रही हैं, जिसके कारण आम जनता में आक्रोश बढ़ रहा है.
गूगल मैप के लाभइस संदर्भ में, सिरोही एडीएम दिनेशराय सापेला ने बताया कि जिला मुख्यालय और आबूरोड शहर की सड़कों का गूगल मैप तैयार किया जाएगा. इससे नगर परिषद, पीडब्ल्यूडी या अन्य एजेंसी द्वारा बनाई गई सड़कों की पूरी जानकारी मिलेगी. इस कार्य में अभी कुछ समय लगेगा, लेकिन यह कदम सड़कों की स्थिति को सुधारने में महत्वपूर्ण साबित होगा.
Tags: Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : October 3, 2024, 20:22 IST