Sirohi News | Mandar Border Liquor Smuggling | Illegal Liquor Gujarat | Sirohi Police Negligence | Gujarat Police Action | Foreign Liquor Seized | Liquor Smuggling Rajasthan Gujarat | Sirohi Crime News

Last Updated:January 07, 2026, 10:05 IST
Sirohi Mandar Border Liquor Smuggling: राजस्थान के सिरोही जिले से सटे मंडार बॉर्डर पर अवैध शराब तस्करी का बड़ा मामला सामने आया है. गुजरात के पंथावड़ा पुलिस ने एक ट्रेलर से करीब 1.26 करोड़ रुपये की विदेशी शराब जब्त की है. जांच में सामने आया कि शराब राजस्थान के मंडार बॉर्डर से होकर गुजरात पहुंची. 18,060 बोतलें बरामद हुई हैं. अब सवाल उठ रहे हैं कि इतनी बड़ी खेप सिरोही पुलिस की निगरानी से कैसे बच गई.
Mandar Border Liquor Smuggling
सावरिया सेठ
सिपोही: राजस्थान के सिरोही जिले से सटे मंडार बॉर्डर को लेकर एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. करोड़ों रुपए की अवैध विदेशी शराब राजस्थान की सीमा पार करते हुए गुजरात तक पहुंच गई, लेकिन सिरोही पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी. गुजरात के बनासकांठा जिले के पंथावड़ा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक ट्रेलर से करीब 1.26 करोड़ रुपए की विदेशी शराब जब्त की है.
गुजरात पुलिस की जांच में सामने आया कि जब्त की गई शराब राजस्थान के मंडार बॉर्डर से होकर गुजरात में पहुंची हुई थी. पुलिस ने ट्रेलर से 18,060 विदेशी शराब की बोतलें बरामद की हैं, जो 760 कार्टन में पैक थीं. यह खेप पूरी तरह संगठित तरीके से तस्करी के लिए भेजी गई थी.
चार आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ जारीइस मामले में पुलिस ने ट्रेलर चालक, क्लीनर सहित कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. शुरूआती पूछताछ में सामने आया है कि शराब की यह खेप राजस्थान से गुजरात में सप्लाई की जा रही थी. फिलहाल, गुजरात पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाने में जुटी है कि इस तस्करी के पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं और नेटवर्क कितना बड़ा है.
सिरोही पुलिस पर सवालों के घेरे मेंसबसे बड़ा सवाल यह है कि इतनी बड़ी मात्रा में अवैध शराब सिरोही जिले के कई थानों और चेक पोस्टों से होकर आखिर कैसे गुजर गई? क्या यह महज लापरवाही है या फिर निगरानी तंत्र पूरी तरह फेल हो चुका है? स्थानीय लोगों और राजनीतिक गलियारों में अब सिरोही पुलिस की भूमिका पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं.
जांच की मांग तेजमिली जानकारी के अनुसार अगर समय रहते राजस्थान पुलिस सतर्क होती, तो इतनी बड़ी तस्करी रोकी जा सकती थी. अब इस पूरे मामले में आंतरिक जांच और जवाबदेही तय करने की मांग तेज हो गई है. आने वाले दिनों में यह मामला सिरोही पुलिस प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन सकता है
About the AuthorJagriti Dubey
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18 in Rajasthan Team. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion…और पढ़ें
Location :
Sirohi,Rajasthan
First Published :
January 07, 2026, 10:05 IST
homerajasthan
मंडार बॉर्डर से गुजर गई 1.26 करोड़ की शराब! सिरोही पुलिस सोती रही



