Sirohi News : कोहरे की आगोश में नजर आई माउंट आबू की पहाडियां, वाहनों की आवाजाही भी हुई प्रभावित

सिरोही : राजस्थान के प्रसिद्ध हिल स्टेशन माउंट आबू में तापमान एक बार फिर जमावबिंदु के नजदीक रहा. गत कुछ दिनों से तापमान में बढ़ोत्तरी के बाद गुरुवार रात्रि सर्दी में बढ़ोत्तरी हुई. अलसुबह से अरावली की पहाडियों और माउंट आबू के पोलो ग्राउंड में कोहरा नजर आया. पहाड़ी क्षेत्र में कोहरे की वजह से वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित हुई.
माउंट आबू से गुरुशिखर और आबूरोड जाने वाले मार्ग पर विजिबिलिटी कम होने से वाहनों की गति भी कम हो गई. शुक्रवार दिनभर अरावली की पहाडियां कोहरें के चलते आंखों से ओझल सी हो गई. माउंट आबू के तलहटी क्षेत्र में भी दिनभर कोहरा छाया रहा. कोहरे के साथ सर्दी बढ़ने से पर्यटक और स्थानीय रहवास दिनभर ऊनी वस्त्रों में नजर आए.
तापमान में वापस हुई गिरावट शुक्रवार को तापमान की बात करें तो रात्रि में न्यूनतम तापमान 0.5 डिग्री रहा. अधिकतम तापमान भी 20 डिग्री सेल्सियस रहा. गत दिनों माइनस में तापमान रहने के बाद सर्दी से हल्की राहत मिली थी, लेकिन रात्रि वापस तापमान में गिरावट के चलते न्यूनतम तापमान जमावबिन्दु तक पहुंच गया. शहर में अलसुबह लोग अलाव तापते नजर आए. कुछ इलाकों में सुबह बर्फ की चादर नजर आई. वहीं सूर्योदय के बाद लोग नक्की झील के किनारे वॉक करते और धूप सेंकते दिखाई दिए. दिन भर कोहरे की वजह से गुरूशिखर जाने वाले मार्ग पर वाहनचालकों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
गुरुशिखर में बादलों के बीच घूमते दिखाई दिए पर्यटक सर्दी के चलते अरावली पर्वतमाला की सबसे ऊंची चोटी गुरुशिखर पर भी चारों तरफ कोहरा नजर आया. पर्यटकों ने बताया कि यहां का नजारा ऐसा है मानों बादल जमीन पर उतर आए हैं. पर्यटकों ने कोहरे के बीच ही नक्की लेक में बोटिंग का लुत्फ उठाया. माउंट आबू में क्रिसमस से न्यू ईयर तक पर्यटक सीजन रहेगा. ऐसे में यहां आने वाले दिनों में पर्यटकों की अच्छी भीड़ रहेगी. माउंट आबू की होटलों में अभी से न्यू ईयर को लेकर ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है. कई होटलों में न्यू ईयर के पैकेज भी दिए जा रहे हैं.
FIRST PUBLISHED : December 24, 2024, 14:46 IST