Sirohi News: एक चिंगारी ने 7 ट्रॉली चारा कर दिया स्वाहा, घर बना आग का गोला! काबू पाने में लग गए 4 घण्टे
सिरोही:- जिले के आमथला गांव में एक मकान के बाड़े में पशुओं के लिए रखे गए करीब 7 ट्रॉली चारे में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते गोदाम से लपटे उठने लगी, जिसे देखकर आसपास के ग्रामीण एकत्रित हो गए और पुलिस और दमकल कार्यालय में सूचना दी गई. दमकल टीम को करीब 4 घण्टे का वक्त आग पर काबू पाने में लग गया. घटना में कोई जानमाल की हानि नहीं हुई.
फायर मैन मोहम्मद युनुस ने लोकल 18 को बताया कि आमथला गांव में डूंगरी पुत्र रामाराम रेबारी और जीवाराम पुत्र रामाराम रेबारी के घर में बाड़े मे पशुओं के लिए सूखा ज्वार का करीब 7 टोली चारा रखा हुआ था, जिसमें अज्ञात कारण से आग लग गई. सूचना मिलने पर फायरमैन मोहम्मद यूनुस, नवीन कुमार, गौतम बंजारा, चालक अरुण चांवरिया, फतेह भाई की टीम मौके पर पहुंची. गांव के युवाओं की मदद से टीम ने करीब 18 हजार लीटर पानी डालकर आग पर काबू पाया गया.
आसपास के मकानों में लग सकती थी आगगनीमत रही कि दमकल टीम और ग्रामीणों की मदद से आग पर समय पर काबू पाया जा सका, वरना आग आसपास के रहवासी मकानों तक पहुंच सकती थी और इससे बड़ी घटना हो सकती थी. घटना के बाद आसपास के रहवासी भी सहम गए. लोग घटना स्थल पर दौड़े और आग पर पानी डालकर काबू पाने का पूरा प्रयास किया, लेकिन आग विकराल रूप धारण कर चुका था. इसके चलते ग्रामीणों ने तुरंत आबूरोड दमकल कार्यालय में सूचना देकर मदद मांगी.
प्रशासन से आर्थिक मदद की लगाई गुहारउधर, मामले में पीड़ित परिवार ने घटना की लिखित रिपोर्ट जिले के आबूरोड सदर थाने में दर्ज करवाई है. साथ ही प्रशासन से भी इस आग लगने की घटना से हुए नुकसान का मुआवजा दिलवाने की गुहार लगाई है. आग की वजह से 7 ट्रॉली चारा जलने के साथ ही बाड़े में रखा सामान और तीन शेड जलने से खराब ही गए हैं.
Tags: Fire incident, Local18, Rajasthan news, Sirohi news
FIRST PUBLISHED : November 22, 2024, 13:47 IST