Sirohi News: पेंशनर्स ध्यान दें, 31 अक्टूबर से पहले करवा लें ये काम, वरना बंद हो सकती है पेंशन
सिरोही : अगर आप भी राज्य सरकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत वृद्धावस्था, विधवा या विशेष योग्यजन लाभार्थी है, तो जल्द ही अपना नजदीकी ई-मित्र केंद्र या गांव के राजीव गांधी सेवा केंद्र पर जाकर वार्षिक सत्यापन करवा लें, अन्यथा अगले माह से पेंशन का भुगतान रूक सकता है. जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी ने जिले में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभार्थियों के वार्षिक सत्यापन के संबंध में विभिन्न पंचायत समितियों के विकास अधिकारियों व नगरपालिका, नगर परिषद के प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.
जिला कलेक्टर चौधरी ने बताया कि जिले में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अन्तर्गत वृद्धावस्था, विधवा एवं विशेष योग्यजन के 1 लाख 41 हजार 978 पेंशनर्स लाभान्वित है. जिले में अब तक कई पेंशनर्स ने अपना वार्षिक सत्यापन नहीं करवाया है. सितम्बर 2024 तक के स्वीकृत समस्त पेंशनर्स का वार्षिक सत्यापन 31 अक्टूबर तक करवाना अनिवार्य होगा.
पेंशनर्स ऐसे करवाए सत्यापनसामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत वार्षिक सत्यापन के लिए लाभार्थी पेंशनर को वार्षिक भौतिक सत्यापन के लिए ई-मित्र कियोस्क राजीव गांधी सेवा केंद्र, ई-मित्र प्लस केन्द्रों पर फिंगर प्रिंट देना होगा. अंगुली की छाप नहीं देने वाले पेंशनर का भौतिक सत्यापन आईरिस स्कैन से भी करवाया जा सकेगा. वार्षिक भौतिक सत्यापन कराने के बाद ही पेंशन का लाभ मिल पाएगा.
सत्यापन नहीं तो होगी अधिकारियों पर कार्रवाईजिला कलेक्टर ने बताया कि जिले में मुख्य रूप से पिंडवाड़ा, रेवदर व सिरोही ग्रामीण, आबूरोड, पिण्डवाडा तथा सिरोही शहरी के सत्यापन के सम्बंधित अधिकारियों को फील्ड स्तरीय कार्मिकों की मदद लेकर 10 दिन में शत-प्रतिशत सत्यापन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. जिला कलक्टर ने अधिकारियों को संवेदनशील होकर लाभार्थियों का भुगतान नहीं रूकने को ध्यान में रखते हुए कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने बताया कि ऐसा नहीं होने पर सम्बंधित अधिकारी-कर्मचारी पर अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी. साथ ही नई गाइडलाइन के अनुसार भौतिक सत्यापन नहीं कराने पर पेंशनर्स को राशि का भुगतान किया जाना संभव नहीं होगा.
FIRST PUBLISHED : October 23, 2024, 11:17 IST