Sirohi news: इस खिलाड़ी ने नेशनल सॉफ्टबॉल कॉम्पिटिशन में दिखाया कमाल, टीम ने हासिल किया सिल्वर मेडल
सिरोही: सिरोही जिले के वास गांव के खिलाड़ी अशोक कुमार ने आंध्र प्रदेश में हुई 42वीं नेशनल सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में राजस्थान टीम के साथ प्रतिनिधित्व करते हुए सिल्वर मेडल हासिल किया. खिलाड़ी के आंध्र प्रदेश से आबूरोड रेलवे स्टेशन पहुंचने पर जिलेवासियों और सॉफ्टबॉल संघ के पदाधिकारियों ने खिलाड़ी से मुलाकात की. सॉफ्टबॉल की जूनियर स्टेट प्रतियोगिता भीलवाड़ा जिले के आसींद में हुई थी. इसमें जिले के अशोक कुमार के उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए उनका नेशनल में स्टेट टीम के लिए चयन हुआ था. सॉफ्टबॉल की 42वीं राष्ट्रीय प्रतियोगिता आंध्र प्रदेश के नंदयाल शहर में 6 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक हुई. इसमें देशभर के राज्यों से टीमों ने भाग लिया.
राजस्थान टीम ने महाराष्ट्र टीम के साथ फाइनल मैच खेला. जिसमें महाराष्ट्र टीम विजेता रही. राजस्थान टीम के कोच अभिषेक पवार के नेतृत्व में टीम ने भाग लेते हुए सिल्वर मेडल हासिल किया. प्रतियोगिता के बाद पहली बार आबूरोड रेलवे स्टेशन पहुंचने पर खिलाड़ी अशोक कुमार का जिला सॉफ्टबॉल संघ और क्षेत्रवासियों ने खिलाड़ी का स्वागत किया. इस दौरान खिलाड़ी अशोक ने अन्य खिलाडियों को भी सॉफ्टबॉल में कड़ी मेहनत करने और जिले का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया.
रेलवे अधिकारी और संघ पदाधिकारियों ने किया प्रेरितरेलवे स्टेशन पर सॉफ्टबॉल संघ के जिलाध्यक्ष सुरेश कोठारी, मनीष परसाई और रेलवे के सीएमआई रघुवीरसिंह खटाना ने खिलाड़ी को प्रोत्साहित करते हुए आगे अधिक मेहनत कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया. सिरोही सॉफ्टबॉल संघ के सचिव दिपेश अग्रवाल ने बताया कि जिले में सॉफ्टबॉल की कई प्रतिभाएं उभरकर सामने आ रही है. इन प्रतिभाओं को सही प्लेटफार्म और मार्गदर्शन देने की जरूरत हैं. जिले से कई खिलाड़ी स्टेट और नेशनल पर अच्छा प्रदर्शन कर मेडल हासिल कर चुके हैं. जिले के खिलाड़ी अशोककुमार के बेहतरीन प्रदर्शन से अन्य सॉफ्टबॉल के खिलाडियों को काफी प्रेरणा मिलेगी.
FIRST PUBLISHED : October 17, 2024, 14:42 IST