Sirohi Police Attack | Aburoad Constable Attack | Police Security | Constable Saves Life | Law & Order Rajasthan

Last Updated:October 21, 2025, 15:15 IST
Sirohi Police Attack: सिरोही जिले के आबूरोड बस स्टैंड पर पुलिस कांस्टेबल ओम प्रकाश पर धारदार चाकू से हमला हुआ. कांस्टेबल की सूझबूझ से जान बची. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया और विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. घटना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी.
ख़बरें फटाफट
sirohi police attack
रिपोर्ट: प्रतीक कुमार
सिरोही: सिरोही जिले के आबूरोड क्षेत्र में एक गंभीर घटना घटी, जिसमें पुलिस कांस्टेबल ओम प्रकाश पर ड्यूटी के दौरान धारदार चाकू से हमला किया गया. यह हमला सार्वजनिक बस स्टैंड पर हुआ. कांस्टेबल ने अपनी सूझबूझ से अपने जीवन की रक्षा की. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की.
हमले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की. सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर पुलिस विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर पूछताछ कर रही है. पुलिस ने बताया कि यह हमला किसी व्यक्तिगत विवाद या अपराध की योजना का हिस्सा हो सकता है. कांस्टेबल की बहादुरी और तेजी से प्रतिक्रिया ने बड़ी दुर्घटना टलने में मदद की.
सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल इस घटना ने सिरोही जिले में पुलिस सुरक्षा और कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. सोशल मीडिया पर इस घटना पर भारी चर्चा हो रही है और लोग पुलिस सुरक्षा और ड्यूटी के दौरान सुरक्षा उपायों पर सवाल उठा रहे हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि यदि पुलिस कर्मचारियों की सुरक्षा को मजबूत नहीं किया गया तो ऐसे हमले बढ़ सकते हैं.
पिछले हमले की यादएक साल पहले पिंडवाड़ा के ग्रामीण क्षेत्र में भी पुलिस पर हमला हुआ था, जिसमें एक कांस्टेबल की हत्या कर दी गई थी. इस घटना से यह स्पष्ट होता है कि पुलिस कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना अत्यंत आवश्यक है. आबूरोड की हालिया घटना यह दिखाती है कि अपराधी किस हद तक कानून और व्यवस्था को चुनौती दे रहे हैं. भविष्य में पुलिस को अपनी रणनीति और सुरक्षा उपायों को और कड़ा करना होगा.
बहादुरी से जान बचीआबूरोड में कांस्टेबल पर हुए हमले ने सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस कर्मचारियों की सुरक्षा पर गंभीर प्रश्न खड़े कर दिए हैं. कांस्टेबल ओम प्रकाश की सूझबूझ और बहादुरी से जान बची, लेकिन यह घटना यह स्पष्ट करती है कि पुलिस कर्मियों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त कदम उठाना अनिवार्य है. आरोपी गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है और मामले की जांच जारी है.
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica…और पढ़ें
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica… और पढ़ें
Location :
Sirohi,Rajasthan
First Published :
October 21, 2025, 15:15 IST
homerajasthan
पुलिस सुरक्षित नहीं…आबूरोड बस स्टैंड पर कांस्टेबल पर चाकू से हमला



