12वीं के आगे नहीं पढ़ पाई बहन, धरे रह गए भाई के सपने, भाभी ने ही प्रेमी संग मिल कर दी हत्या
भारत में कोटा शहर कोचिंग के लिए मशहूर है. हर साल कई लाख स्टूडेंट्स आंखों में सपने लिए कोटा आते हैं. लेकिन बीते कुछ समय से ये कोचिंग सिटी कम और स्टूडेंट्स की कब्रगाह ज्यादा बनती नजर आ रही है. कभी कोई स्टूडेंट यहां से गायब हो जाता है तो कभी किसी छात्र की लाश मिलती है. इस बीच कोटा में एक छात्रा की लाश उसके घर से बरामद की गई. छात्रा का गला काट दिया गया था. उसके भाई ने ही लाश को देखा और उसके बाद हंगामा मच गया.
दिल को दहला देने वाले इस मर्डर को पुलिस ने काफी जल्दी सुलझा लिया. मामले का खुलासा कर दिया गया है. बारहवीं की छात्रा की हत्या उसकी अपनी भाभी ने की थी. इस हत्याकांड में भाभी का सहयोग किया था उसके प्रेमी ने. जी हां, छात्रा पूनम की भाभी का एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर चल रहा था. इसी में छात्रा की हत्या कर दी गई. उसके बाद भाभी अनजान बन अपनी ननद की मौत का शोक मनाने लगी. लेकिन पुलिस की तत्परता से पकड़ी गई.
भाई ने देखी थी लाशमामला कोटा के केशवपुरा थाना का है. साढ़े सत्रह साल की पूनम की लाश उसके घर से बरामद की गई. पूनम का गला धारदार हथियार से काटा गया था. उसने हाल ही में बारहवीं की परीक्षा दी थी. आगे पढ़कर अपना करियर बनाना चाहती थी. लेकिन तभी उसके भाई ने अपनी बहन की लाश देखी. घटना के सामने आते ही इलाके में सनसनी फ़ैल गई. किसी बने भी घर पर किसी को आते नहीं देखा था. साथ ही घर का दरवाजा भी खुला था. घटना के वक्त पूनम के साथ सिर्फ उसकी भाभी ही थी. पुलिस ने इसी आधार पर छानबीन शुरू की थी.
हत्यारिन निकली भाभीहत्या की इस वारदात ने सभी को हिला कर रख दिया. पुलिस ने गंभीरता से मामले की तहकीकात शुरू की. पुलिस ने घर के सदस्यों के अलावा पड़ोसियों से भी पूछताछ की. चूँकि उस वक्त घर पर मृतका की भाभी ही थी, इस कारण पुलिस ने उससे भी सख्ती से पूछताछ की. थोड़ी सी सख्ती से ही पूनम की भाभी टूट गई और हत्या की बात कबूल कर ली. भाभी का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा था. इस बात की जानकारी पूनम को होइ गई थी. इस कारण उसने अपने प्रेमी राजू के साथ मिलकर पूनम की हत्या कर दी.
Tags: Ajab Gajab, Brutal Murder, Crime in kota, Kota news, Shocking news
FIRST PUBLISHED : May 15, 2024, 19:10 IST