‘भाभी को बेटा हुआ’, खुशी-खुशी लेबर रूम से बाहर आई ननद, बच्चा गोद में लेते ही हुई मायूस, डॉक्टर्स के उड़े होश

Last Updated:March 26, 2025, 14:50 IST
Dausa News: दौसा जिला अस्पताल में एक महिला की डिलीवरी हुई. उसकी ननद खुशी-खुशी बाहर आई और बोली- भाभी को बेटा हुआ है. वापस अंदर जाकर जैसे ही बच्चा गोद में लिया तो मायूस हो गई. अस्पताल में हड़कंप मच गया.
दौसा जिला अस्पताल में नवजात की अदला-बदली का आरोप.
हाइलाइट्स
दौसा अस्पताल में नवजात बदलने का आरोप.डीएनए जांच से मामला साफ होगा.दो महिलाओं ने 2 मिनट के अंतराल में बच्चों को जन्म दिया.
दौसाः राजस्थान के दौसा जिले में सरकारी अस्पताल में नवजात के लेकर बड़ी गफलत हो गई. जिला अस्पताल में एक साथ दो महिलाओं को डिलीवरी के लिए लेबर रूम ले जाया गया. एक महिला के साथ ही उसकी अटेंडेंट ननद भी मौजूद थी. दोनों महिलाओं ने 2 मिनिट के अंतराल में बच्चे को जन्म दिया. ननद खुशी-खुशी लेबर रूम से बाहर आई यह कहते हुए कि भाभी को बेटा हुआ है. लेकिन जैसे ही उसने नर्स से नवजात को अपनी गोद में लिया तो मायूस हो गई. ऐसा शोर मचाया कि डॉक्टर्स तक के होश उड़ गए.
दौसा जिला अस्पताल में एक प्रसूता को सुबह प्रसव हुआ, लेकिन प्रसव के बाद अस्पताल प्रशासन पर ही बच्चा बदलने की गंभीर आरोप लगे. जैसे ही बच्चा बदलने का आरोप लगाकर प्रसूता के परिजनों ने हंगामा किया तो मौके पर मातृ और शिशु चिकित्सालय इकाई के प्रभारी डॉ रविंद्र शर्मा मौके पहुंचे. फिलहाल, पूरे मामले की जांच की जा रही है, लेकिन प्रसूता के परिजनों का दावा है कि बच्चा बदला गया है. ऐसे में अब डीएनए जांच के बाद ही मामला क्लियर होगा.
दौसा के रामकरण जोशी जिला चिकित्सालय के लेबर रूम में बुधवार की सुबह कुछ मिनट के अंतराल में दो महिलाओं को प्रसव हुआ. इस दौरान पहला प्रसव सुबह दस बजकर छः मिनट पर दौसा के अयोध्या नगर में रहने वाले हीरालाल मीणा की पत्नी रीना मीणा को प्रसव हुआ. दूसरा प्रसव दस बजकर आठ मिनट पर डोलीका राजवास के रहने वाले विष्णु कुमार पांचाल की पत्नी प्रियंका पांचाल को हुआ. इसके कुछ मिनट बाद प्रसव के बाद लेबर रूम में मौजूद स्टाफ ने प्रसूताओं की अटेंडेंट महिला को जानकारी दी कि प्रियंका पांचाल को लड़की हुई है और रीना मीणा को लड़का हुआ है.
प्रियंका पांचाल की अटेंडेंट उसकी ननद रेखा पांचाल ने कहा कि नहीं मेरी भाभी के लड़का हुआ है, मैनें मेरी आंखों से देखा है. मैनें ओनाल मांगी तो कहा कि कपड़ा ले आओ, बच्चे को साफ करेंगे, फिर ओनाल देंगे. जब कपड़े लेकर वापस पहुंची तो स्टाफ ने कहा कि प्रियंका के तो लड़की हुई है. जैसे ही प्रसूता की बहन ने अपने परिजनों को बाहर आकर बच्चा बदलने की बात कही तो परिजन आक्रोशित हो गए. इसके बाद दौसा जिला अस्पताल के मातृ एवं शिशु चिकित्सालय इकाई के प्रभारी डॉ रविंद्र शर्मा और डॉ सी एल सिंगल लेबर रूम में पहुंचे.
लेबर रूम के ऑन ड्यूटी स्टाफ के बयान दर्ज किए गए साथ ही दोनों प्रसुताओं के परिजनों के भी बयान दर्ज किए गए. बयानों के बाद जिला अस्पताल प्रशासन का दावा है कि लेबर रूम में बच्चा बदलने की घटना नहीं हुई है, फिर भी फीमेल चाइल्ड वाले परिजन बच्चा बदलने का आरोप लगा रहे हैं तो पूरे मामले की विस्तृत जांच होगी. यदि फिर भी परिजन संतुष्ट नहीं हुई तो डीएनए टेस्ट करवा कर दूध का दूध और पानी का पानी किया जाएगा.
Location :
Dausa,Rajasthan
First Published :
March 26, 2025, 14:50 IST
homerajasthan
खुशी-खुशी लेबर रूम से बाहर आई ननद, बच्चा गोद में लेते ही हुई मायूस