Entertainment
ऐश्वर्या राय की इन 2 आदतों से परेशान थीं ननद श्वेता, सासू मां जया बच्चन को पसंद थीं उनकी ये 3 खासियतें
01
नई दिल्ली: ऐश्वर्या राय भारतीय सिनेमा की सबसे अमीर एक्ट्रेसेज में से एक हैं, जो 51 की उम्र के बाद भी उसी गरिमा और स्टारडम के साथ फिल्मों में काम कर रही हैं, जैसे शादी से पहले करती थीं. वे बीते दिनों तलाक की अफवाहों के चलते सुर्खियों में थी, जिसे अभिषेक बच्चन ने खारिज कर दिया था. हालांकि, ‘कॉफी विद करण’ में जब ऐश्वर्या राय की ननद श्वेता बच्चन गेस्ट बनकर पहुंची थीं, तब उन्होंने पूर्व मिस वर्ल्ड की खराब आदतों के बारे में बताया था. चैट शो में जया बच्चन ने अपनी बहू ऐश्वर्या की खूबियां भी बताई थीं. (फोटो साभार: Instagram@navyananda@@aishwaryaraibachchan_arb)