बस स्टैंड पर बन ठन कर खड़े थे 2 युवक, अचानक पुलिस ने पूछा- कहां जा रहे हो? जवाब सुन ले गई हवालात

Last Updated:March 04, 2025, 12:47 IST
Alwar News: राजस्थान के अलवर में गजब हो गया. यहां दो युवक बस स्टैंड पर बन ठन कर खड़े हुए थे. अचानक बस स्टैंड पर गश्त कर रही पुलिस ने पूछताछ की, तो उनका राज खुल गया. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया.
हाइलाइट्स
अलवर में बस स्टैंड पर दो युवक गिरफ्तार.दोनों युवकों पर कई आपराधिक मामले दर्ज.पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर की गिरफ्तारी.
अलवरः राजस्थान के भिवाड़ी जिले से हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां दो युवक बन ठनकर बस स्टैंड पर खड़े थे. वो किसी बस का इंतजार कर रहे थे. अचानक गश्त कर रही पुलिस की टीम ने उनसे पूछा कहां जा रहे हो? उन्होंने जो जवाब दिया सुनते ही पुलिस उठाकर सीधे हवालात ले गई. उनसे पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. दोनों युवकों ने बताया कि वह हरियाणा के रहने वाले हैं. उनके खिलाफ राजस्थान समेत हरियाणा में भी कई आपराधिक मकुदमें दर्ज हैं.
तिजारा जिले के भिवाड़ी फेस-3 थाना पुलिस ने आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर बस स्टेंड से गिरफ्तार किया. पकड़े गए कृष्ण और आजाद के खिलाफ डकैती, लूट, हत्या के प्रयास, मारपीट और फिरोती मांगने के हरियणा और राजस्थान में कई प्रकरण दर्ज हैं. आरोपी कृष्ण के खिलाफ 11 और आरोपी आजाद के खिलाफ डकैती, लूट, हत्या के प्रयास, मारपीट और फिरोती मांगने के प्रकरण दर्ज हैं. पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता जितेन्द्र ने भिवाडी थाने पर रिपोर्ट की थी उसके मोबाइल पर विनोद कारिया के मोबाइल से मैसेज आया कि 15000 रुपये फोन पे पर डलवा दे. उसके बाद उसने रुपये नहीं डाले तो रात में विनोद कारिया निवासी नगंलिया और उसके साथी कृष्ण गुजर समेत आजाद ने घर पहुंचकर जान से मारने की धमकी दी थी.
तीनों बदमाश कार लेकर पीड़ित के घर के बाहर आये और घर का दरवाजा बजाने लगे. धमकियां देने लगे. विनोद कारिया मोबाइल पर धमकी भरे मैसेज भेजने लगा. थोड़ी देर बाद वो चारों जान से मारने की धमकी देकर कार में बैठ कर चले गए, इस मामले पर छानबीन की जा रही थी. उसके बाद थानाधिकारी सत्यनारायण को मुखबिर से सूचना मिली थी.
मुखबिर से मिली सूचना के मुताबिक सैक्टर 6 यु.आई.टी भिवाड़ी में फिरोती मांगने वाले कृष्ण ने काली पेन्ट और नीला कोट पहन रखा है और आजाद ने काली जिन्स की पेन्ट और चैक की शर्ट पहन रखी है. दोनों बस स्टैंड भिवाडी पर खड़े हैं. तुरंत थाने से जाप्ता रवाना होकर बस स्टैंड भिवाड़ी पहुंचा. जहां पर मुखबिर अनुसार हुलिया के दोनों खड़े दिखाई दिये जो पुलिस जाप्ता को देखकर भागने की कोशिश करने लगे. पुलिस ने दोनों को पकड़ा नाम पता पूछा तो नाम कृष्ण कुमार और आजाद बताया. वह गुरूग्राम हरियाणा के रहने वाले हैं. पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.
Location :
Alwar,Alwar,Rajasthan
First Published :
March 04, 2025, 12:47 IST
homerajasthan
बस स्टैंड पर बन ठन कर खड़े थे 2 युवक, तभी पुलिस ने पूछा- कहां जा रहे हो? फिर..