Rajasthan
students and parents were happy to find one solution to all queries | कॅरियर फेयर ‘एजुफेस्ट 2023’- युवाओं के सपनों को मिले उम्मीदों के पंख
जयपुरPublished: May 22, 2023 12:20:13 am
स्टूडेंट्स और अभिभावकों ने दिया पत्रिका को धन्यवाद, बोले मुश्किलों का मिला हल
कॅरियर फेयर ‘एजुफेस्ट 2023’- युवाओं के सपनों को मिले उम्मीदों के पंख
जयपुर. राजस्थान पत्रिका की ओर से प्रदेश के सबसे बड़े एजुकेशन और कॅरियर फेयर ‘एजुफेस्ट 2023Ó का रविवार को समापन हुआ। तीन दिवसीय फेयर एग्जीबिशन ग्राउंड, अरावली मार्ग, शिप्रापथ, मानसरोवर में आयोजित किया गया। फेयर में देश की नामी यूनिवर्सिटी और शैक्षणिक संस्थानों ने हिस्सा लिया और विद्यार्थियों एवं उनके पैरेंट्स की क्वेरीज के जवाब दिए। एजुफेस्ट में देशभर से आए स्टूडेंटïस को कॅरियर और एडमिशन से जुड़े हर सवाल का जवाब मिला। अभिभावकों और विद्यार्थियों ने देश के नामी संस्थानों को एक छत के नीचे लाने और परेशानियों का हल उपलब्ध कराने के लिए पत्रिका का आभार जताया।