बिजयनगर ब्लैकमेल कांड की जांच के लिए गठित होगी SIT ! हकिम कुरैशी को आज फिर किया जाएगा कोर्ट में पेश

Last Updated:March 03, 2025, 07:59 IST
Ajmer News : बिजयनगर ब्लैकमेल कांड की जांच के लिए एसआईटी के गठन की मांग उठने लग गई है. इस बीच विधानसभा अध्यक्ष और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने भी इसके संकेत दिए हैं. इस घिनौने कांड के मुख्य आरोपी हकीम …और पढ़ें
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने आशंका जताई कि यह लव जिहाद और धर्मांतरण के लिए प्रेरित करने का मामला भी हो सकता है.
हाइलाइट्स
बिजयनगर ब्लैकमेल कांड की जांच के लिए SIT गठित हो सकती है.मुख्य आरोपी हकीम कुरैशी को आज फिर कोर्ट में पेश किया जाएगा.पुलिस अब तक 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.
अशोक सिंह भाटी.
अजमेर. बिजयनगर ब्लैकमेल कांड की जांच के लिए स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (SIT) का गठन किया जा सकता है. विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने इस बात के संकेत दिए हैं. देवनानी ने कहा कि केस की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच एसआईटी से होनी चाहिए. वहीं मंत्री गहलोत ने कहा कि वे इसके लिए सीएम भजनलाल शर्मा से मुलाकात कर चर्चा करेंगे. इस बीच ब्लैकमेल कांड के मुख्य अभियुक्त पूर्व पार्षद हकीम कुरैशी को आज फिर से कोर्ट में पेश किया जाएगा.
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ब्लैकमेल कांड की जानकारी लेने के लिए रविवार को बिजयनगर पहुंचे. उन्होंने अधिकारियों को इस मामले में प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए और आम जनता से भी मुलाकात की. मीडिया से बातचीत करते हुए गहलोत ने कहा कि सरकार इस मामले को लेकर संवेदनशील है और प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.
बालिकाओं को लव जिहाद और धर्मांतरण से जोड़ा जा रहा हैउन्होंने बताया कि वे इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री से मिलेंगे ताकि जल्द से जल्द मामले में तेजी आ सके. गहलोत बोले यह मामला बेहद गंभीर है. इसमें हमारी बालिकाओं को जाल में फंसाकर लव जिहाद और धर्मांतरण से भी जोड़ा जा रहा है. नाबालिग छात्रों को धर्मांतरण के लिए प्रेरित करने के पीछे क्या कारण है इसकी भी जांच की जानी चाहिए. गहलोत ने कहा कि किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा और उनके अवैध निर्माणों पर भी कार्रवाई होगी.
अगर अन्य कोई बालिकाएं भी प्रताड़ित हैं तो वे आगे आएंगहलोत ने कहा कि आने वाले समय में बदमाशों को इसका परिणाम भुगतना होगा. पुलिस अब तक 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. लेकिन अभी भी कई आरोपी बाकी हैं. उन्होंने अपील की कि अगर अन्य कोई बालिकाएं भी प्रताड़ित हैं तो वे आगे आएं ताकि इस मामले में प्रभावी कार्रवाई की जा सके और पूरे घटना का पर्दाफाश हो सके.
हकीम कुरैशी को पुलिस फिर लेगी रिमांड परबिजयनगर ब्लैकमेल कांड के मुख्य आरोपी पूर्व पार्षद हकीम कुरैशी की रिमांड अवधि समाप्त होने पर रविवार को उसे न्यायाधीश के सामने पेश किया गया. वहां उसे उसे फिर एक दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया गया था. आज वह रिमांड अवधि भी पूरी हो गई है. लिहाजा कुरैशी को आज फिर से कोर्ट में पेश किर पुलिस और रिमांड की मांग करेगी. कुरैशी पिछले 9 दिनों से पुलिस रिमांड पर चल रहा है. उसके अब तक तीन बार रिमांड पर लिया जा चुका है.
Location :
Ajmer,Ajmer,Rajasthan
First Published :
March 03, 2025, 07:59 IST
homerajasthan
बिजयनगर ब्लैकमेल कांड की जांच के लिए गठित होगी SIT ! जानें ताजा अपडेट