गौहर चिश्ती समेत छह आरोपी बरी, अजमेर दरगाह थाना पुलिस सवालों के घेरे में, ये रहीं जांच की 7 गंभीर खामियां

जयपुर. ‘सिर तन से जुदा’ के नारे लगाने वाले गौहर चिश्ती समेत छह आरोपियों के बरी होने के बाद अजमेर दरगाह थाना पुलिस सवालों के घेरे में आ गई है. कोर्ट ने फैसले में भी कहा कि पुलिस जरूरी सबूत पेश नहीं कर पाई. जांच में गंभीर खामियां उजागर हुईं. 17 जून 2022 को अजमेर की दरगाह के निजाम गेट पर गौहर चिश्ती के खिलाफ ‘सिर तन से जुदा’ का नारा लगाने का आरोप लगा था. कांग्रेस शासित पिछली गहलोत सरकार के दौरान पुलिस पर इस केस की जांच में भारी लापरवाही बरतने का आरोप है. आइये उन बड़ी खामियों पर नजर डाल लेते हैं, जो पुलिस ने केस जांच की दौरान कीं.
1. अजमेर दरगाह के निजाम गेट के बाहर 17 जून के गौहर चिश्ती समेत आरोपियों पर भड़काऊ नारा ‘सिर से तन जुदा’ लगाने का आरोप लगा था. मौके पर इस घटना की वीडियो रिकार्डिंग करने वाले पुलिसकर्मी जयनारायण ने 25 जून को दरगाह थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई. रिपोर्ट देर से दर्ज करवाने का कारण साफ नहीं किया.
2. केस का आधार था जयनारारायण की ओर से 17 जून को रिकॉर्ड किया गया भड़काऊ नारेबाजी का वीडियो लेकिन 17 जून को ना तो जय नारायण ने वीडियो पुलिस थाने में जमा कराया और ना ही रोजनामचे में रपट दर्ज की.
3. जय नारायण का दावा है कि वीडियो इस केस के जांच अधिकारी एएसआई बनवारी लाल और सीआई दलबीर सिंह को उसी दिन मोबाइल पर दिखाया था लेकिन दलबीर सिंह ने अपने बयानों में इससे इंकार कर दिया. अगर देखा तो उसी दिन केस दर्जकर कार्रवाई क्यों नहीं की.
4. जय नारायण ने इस वीडियो की 30 जून को कंप्यूटर से सीडी तैयार कर जमा करवाई लेकिन जांच में सामने आया कि इस सीडी में भी पांच क्लिप्स है. यानी टुकड़ों में है. सीडी भी विधिवत मंजूरी से नहीं बनाई. यानी प्रमाणिकता नहीं. यानी विडियो की सत्यता सवालों के घेरे में आ गई.
5. जय नारायण ने जिस फोन से वीडियो बनाया उसे जब्त नहीं किया गया. 2023 में जय नारायण ने कहा कि मोबाइल खराब हो गया है.
6. गौहर चिश्ती ने भड़काऊ भाषण दिया इसका कोई और साक्ष्य पेश नहीं. गवाहों के बयानों में विरोधाभाष देखने को मिला.
7. पुलिस की ओर से कहा गया कि 16 जून को गौहर चिश्ती ने भड़काऊ नारेबाजी की साजिश रची थी. अंजुमन से डीवीआर जब्त करना बताया लेकिन उसमें भी प्रकिया का पालन नहीं किया, ना ही उसमें आवाज मिली.
8. गौहर चिश्ती की हैदरबाद से गिरफ्तारी की भी प्रमाणिकता भी पुलिस साबित नहीं कर पाई.
Tags: Jaipur news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : July 18, 2024, 22:29 IST