Sports
England beat australia by 3 wickets in 3rd test od the ashes harry brook | ENG vs AUS: इंग्लैंड की एशेज़ में जोरदार वापसी, ऑस्ट्रेलिया को तीसरे टेस्ट में तीन विकेट से हराया
नई दिल्लीPublished: Jul 09, 2023 08:25:54 pm
ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 263 रन पर सिमट गई। इसके जवाब में इंग्लैंड ने 237 रन बनाए। इस तरह कंगारू टीम को 26 रन की बढ़त मिली। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 224 रन बनाए और इंग्लैंड को जीत के लिए 251 रन का लक्ष्य दिया। जिसे इंग्लैंड ने 7 विकेट खोकर मैच के चौथे दिन हासिल कर लिया।
England vs Australia 3rd test The Ashes: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही द एशेज़ 2023 सीरीज का तीसरा मुक़ाबला लीड्स के हेडिंग्ले मैदान में खेला गया। मेजबान इंग्लैंड ने पहले दो मुक़ाबले हारने के बाद बेहतरीन वापसी करते हुए बारिश से वधित इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हरा दिया। इस हार के बावजूद ऑस्ट्रेलिया पांच मैच की इस सीरीज में 2-1 से आगे है।