जीतन सहनी मर्डर केस में मुख्य आरोपी कासिम अंसारी गिरफ्तार, SSP ने बताई हत्या की असल वजह – main accused Kasim Ansari arrested in Mukesh Sahani father murder case Darbhanga SSP jagunath reddy reveals killing exact reason deets inside

दरभंगा. वीआइपी पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी मर्डर केस में पुलिस ने बुधवार को मुख्य आरोपी कासिम अंसारी को गिरफ्तार कर लिया. दरभंगा एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने पूरे मामले का खुलासा किया. रेड्डी ने बताया कि जीतन सहनी से काजिम अंसारी ने 2022 में लाख रुपया लिया था. दूसरी बार 2023 में 50 हजार रुपया लिया जो चार परसेंट के ब्याज पर था. रुपए देने के बदले जमीन के कागजात जीतन सहनी के पास गिरवी थे. हत्या से पहले काजिम अंसारी ने बढ़ते ब्याज कम करने का अनुरोध किया था लेकिन जीतन सहनी ने ब्याज कम नहीं. किया. इसी को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ. काजिम अंसारी अपने अन्य साथी के साथ जीतन सहनी के घर रात में चुपके से प्रवेश किया. कागजात लेने के दौरान जीतन सहनी से विवाद हुआ जिसके बाद चाकू से वार कर हत्या कर दी. अन्य आरोपियों की तलाश अभी भी जारी है.
FIRST PUBLISHED : July 17, 2024, 20:37 IST