उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाले छः पुलिसकर्मियों को ‘‘कानिस्टेबल ऑफ दी मंथ’’ के अवार्ड से सम्मानित
निराला समाज टीम जयपुर।
जयपुर पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसफ ने गुरूवार को पुलिस आयुक्तालय पर आयोजित कार्यक्रम में उत्कृष्ट, सराहनीय, मेहनत, लगन एवं समर्पण से कार्य करने वाले छः पुलिसकर्मियों को ‘‘कानिस्टेबल ऑफ दी मंथ’’ के अवार्ड से सम्मानित किया।
अक्टूबर माह 2024 का ‘‘कानिस्टेबल ऑफ दी मंथ’’ पुरस्कार जिला पूर्व के श्री जितेन्द्र कानि0 पुलिस थाना जवाहर सर्किल ने जयपुर शहर में महिलाओं का भेस बनाकर नकबजनी की वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपियों की सीसीटीवी फुटेज व आम सूचना संकलित कर कड़ी मेहनत से गिरफ्तार करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।
जिला पश्चिम के बहादुर सिंह कानि0 तकनीकि शाखा, कार्यालय पुलिस उपायुक्त पष्चिम ने दादी का फाटक मुरलीपुरा पर एक स्वीफ्ट कार में सवार लड़कों एवं लड़कियों के द्वारा एस्कोर्ट सर्विस बुकिंग के नाम पर दो लड़कों के साथ मारपीट कर अपहरण करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करवाने में अहम भूमिका निभायी।
जिला उत्तर के कानस्टेबल नफे सिंह पुलिस थाना ब्रह्मपुरी ने दर्ज प्रकरण में अज्ञात आरोपियों की तलाश कर प्रकरण का माल मशरू का 10 लाख रूपये बरामद करवाने में सहयोग किया। गुमशुदा बालक, बालिका की तलाश, दस्तयाब करवाने में भी इनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही।
जिला दक्षिण के जितेन्द्र कुमार वर्मा कानस्टेबल पुलिस थाना महेश नगर ने थाना क्षेत्र से गुमशुदा मोबाईलों को ट्रेस कर 37 मोबाईल बरामद किये। उल्लास अभियान के तहत 10 एमपीआर में गुमषुदाओं को दस्तयाब करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।
राकेश कुमार कानस्टेबल यातायात शाखा पूर्व के चैरड़िया पेट्रोल पम्प पर देर रात्रि ड्यूटी के दौरान एक मोटरसाईकिल फिसलकर बस के नीचे आके चिगांरी उत्पन्न होने से बस में आग लगने पर अग्निशमन सिलेंडर द्वारा बस में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया एवं बस के अन्दर सो रही एक सवारी को बस के पीछे के शीशा तोड़कर सुरक्षित बाहर निकालने का सराहनीय कार्य किया है।
घनश्याम कानस्टेबल कार्यालय अति. पुलिस उपायुक्त आसूचना एवं सुरक्षा, आयुक्तालय जयपुर ने कार्यालय के महत्वपूर्ण आयोजनों के इन्तजाम का प्रभावी प्रर्यवेक्षण किया।