Skeletons found in the field during illegal floating work being done on agricultural land in Kishangarh Bas Alwar

Last Updated:March 11, 2025, 12:41 IST
किशनगढ़ बास कस्बे में कृषि भूमि पर खेत से मिट्टी का ट्रैक्टर भर के किसी के घर खाली कर रहे थे. खाली करने के दौरान मिट्टी में से कंकाल निकले, तो मामले का खुलासा हुआ.X
कृषि भूमि पर हो रही प्लॉटिंग
हाइलाइट्स
कृषि भूमि समतल करते समय कंकाल मिलेग्रामीणों ने अवैध प्लॉटिंग का कार्य रुकवायाप्रशासन ने मौके पर पहुंचकर कार्य रुकवाया
अलवर:- किशनगढ़बास पालिका के वार्ड-22 गांव दयालपुर में कृषि भूमी को समतल करने के दौरान कंकाल मिले. कंकाल की सूचना मिलने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और जेसीबी व ट्रैक्टर द्वारा जमीन समतल कार्य को रुकवाया. कृषि भूमि पर प्लॉटिंग का कार्य किया जा रहा था. प्रशासन को सूचना मिलने पर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी, पुलिस व हलका पटवारी मौके पर पहुंचे, कृषि भूमि पर हो रहे कार्य को रुकवाया.
हाल ही में हुआ है एग्रीमेंट किशनगढ़ बास कस्बे में कृषि भूमि पर अवैध प्लाटिंग का कार्य इन दिनों जोरों पर चल रहा है. ग्रामीण हकमुद्दीन उर्फ़ हक्कू व अन्य ने लोकल 18 को बताया कि करीब 12 बीघा जमीन है. कुछ प्रॉपर्टी डीलर ने हाल ही में एग्रीमेंट करवाया है. इसमें प्लॉटिंग का कार्य किया जा रहा है, जबकि इसमें करीब दो बीघा में कब्रिस्तान है. अन्य ग्रामीण भी बता रहे कि इसमें वर्षों पुराना कब्रिस्तान है. हल्का पटवारी अजय का कहना है कि खेत मालिक जमीन को समतल करवा रहे थे. जमीन के बीच में एक मजार है, मजार के पास कुछ अस्थियां मिली हैं, जिसकी रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं.
ऐसे मिला कंकाल का सुरागनगर पालिका अधिशाषी अधिकारी मुकेश शर्मा मौके पर पहुंचा. इस दौरान उन्होंने बताया कि कृषि भूमि पर अवैध रूप से प्लॉटिंग की जा रही थी, जिसको रुकवाया गया है. सरकारी भूमि को भी कब्जे में लेने का कार्य भी चल रहा था, कार्य रुकवा दिया गया है. जमीन की पैमाइश की जाएगी. अवैध रूप से बनी कच्ची सड़क को भी ढ़हाया जाएगा. अधिशासी अधिकारी ने कहा भी अन्य जगह भी हो रही कृषि भूमि पर प्लाटिंग का कार्य रुकवाया जाएगा, उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी. ग्रामीणों ने बताया कि खेत से मिट्टी का ट्रैक्टर भर के किसी के घर खाली कर रहे थे. खाली करने के दौरान मिट्टी में से कंकाल निकले, तो मामले का खुलासा हुआ.
Location :
Alwar,Rajasthan
First Published :
March 11, 2025, 12:41 IST
homerajasthan
यहां अवैध प्लॉटिंग के दौरान मिली कंकाल की अस्थियां, खुलासा होने पर मच गई हलचल!