Rajasthan
2 दिन बाद था आगरा में लोको पायलट का पेपर, सुबह फंदे से लटका मिला बेटा

मृतक युवक के पिता ने लोकल 18 को बताया कि पिछले कुछ दिनों से युवक मानसिक अवसाद में चल रहा था. रात के वक्त युवक अपने कमरे में पढ़ने के लिए गया था. बह जब घर के लोग युवक के कमरे में पहुंचे, तो उन्हें युवक फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला.