हीरो से ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस, जिसके लिए डायरेक्टर से भिड़ गया सुपरस्टार, फिर उसी के साथ दी ब्लॉकबस्टर

नई दिल्ली. साल 1987 में अनिल कपूर और श्रीदेवी की एक ऐसी फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक दी, जिसने रिलीज के बाद ही ताबड़तोड़ कमाई की थी. फिल्म के गाने भी काफी हिट हुए थे. फिल्म में श्रीदेवी और अनिल कपूर की केमिस्ट्री को भी काफी पसंद किया गया था. लेकिन इस फिल्म के बीच ही अनिल कपूर और बोनी कपूर के रिश्तों में कड़वाहट आ गई थी. जानें पूरा किस्सा.
अनिल कपूर इंडस्ट्री के एक ऐसे एक्टर रहे हैं जिन्होंने कभी काम मांगने में शर्म नहीं की. साल 1989 की इस हिट फिल्म में भी उन्होंने एक गाने में जबरदस्ती अपना रोल मांगा था. इसी फिल्म को लेकर श्रीदेवी की वजह से अनिल और बोनी के बीच अनबन हुई थी. उस ब्लॉकबस्टर फिल्म का नाम है ‘मि. इंडिया’. साल 1989 में आई इस फिल्म के एक पॉपुलर सॉन्ग काटे नहीं कटते पहले सिर्फ श्रीदेवी को लेकर ही शूट होने वाला था. लेकिन बाद में अनिल ने जिद करके इस गाने में अपना रोल एड कराया था.
बॉलीवुड का ‘स्वैग वाला विलेन’, धार्मिक किरदारों से बनाई पहचान, सपना पूरा करने के लिए घर से भाग गए थे मुंबई
डिमांड से ज्यादा दी थी श्रीदेवी को फीस
फिल्म मिस्टर इंडिया में जब प्रोड्यूसर बोनी कपूर श्रीदेवी को कास्ट करने गए तो उनकी मां ने ज्यादा फीस बता दी थी ताकि बोनी कपूर वहां से चले जाए. लेकिन उन्होंने श्रीदेवी को 10 लाख रुपए की फीस मांगने पर 11 लाख रुपए दे दिए थे और फिल्म के लिए साइन कर लिया था. ये देखकर खुद श्रीदेवी की मां भी हैरान थी. क्योंकि इस वक्त तक बोनी श्रीदेवी के प्यार में पड़ चुके थे और उनके लिए कुछ भी कर सकते थे. 11 लाख जैसी रकम श्रीदेवी को देने वाली बात अनिल कपूर को अच्छी नहीं लगी थी.’

मिस्टर इंडिया (Mr India): अनिल कपूर की यह फिल्म तो आज भी लोगों की पहली पसंद है.
जब शूट छोड़कर चले गए थे अनिल कपूर
ये बात जानकर बोनी कपूर से भाई अनिल कपूर काफी नाराज हो गए थे. क्योंकि इस फिल्म में अनिल के रुपए भी लगे थे. इसी फिल्म के दौरान एक बार जब श्रीदेवी को मां के इलाज के लिए मोटी रकम की जरूरत थी, तो बोनी ने उन्हें वो पैसे भी दे दिए थे. ये सारी बातें जब अनिल कपूर को पता चली तो वह उनके बेहद नाराज हुए. एक बार तो वह शूटिंग छोड़कर भी चले गए थे. हालांकि बाद में डायरेक्टर शेखर कपूर के कहने पर उन्होंने आगे की शूटिंग पूरी की थी.
बता दें कि साल 1989 में आई श्रीदेवी और अनिल कपूर की इस फिल्म में अमरीश पुरी ने भी अहम भूमिका निभाई थी. फिल्म में मोगैंबो का रोल निभाकर वह दुनियाभर में पहचान बनाने में कामयाब हुए थे. इस किरदार से उन्होंने ऐसी पहचान बनाई कि लोग आज भी उनके उस किरदार को भूल नहीं पाए हैं. हालांकि अमरीश पुरी वाला ये किरदार पहले अनुपम खेर को ऑफर किया गया था.
.
Tags: Anil kapoor, Entertainment news., Sridevi
FIRST PUBLISHED : January 6, 2024, 18:39 IST