Skill Training: बाड़मेर के युवाओं के लिए प्रशिक्षण का सुनहरा अवसर, युवा आपदा मित्र योजना के लिए ऐसे करें आवेदन

Last Updated:April 25, 2025, 17:33 IST
Skill Training: युवा आपदा मित्र योजना के प्रशिक्षण के माध्यम से युवा न केवल आपदा के दौरान त्वरित कार्रवाई करने में सक्षम होंगे, बल्कि अपने समुदाय में जागरूकता फैलाने और बचाव कार्यों में सहयोग करने में भी योगदान…और पढ़ें
नेहरू युवा केन्द्र बाड़मेर में कर सकते है आवेदन
हाइलाइट्स
बाड़मेर में युवा आपदा मित्र योजना के लिए आवेदन आमंत्रित7 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजितन्यूनतम 7वीं कक्षा उत्तीर्ण और आयु 18-40 वर्ष होनी चाहिए
बाड़मेर. नेहरू युवा केंद्र संगठन (एनवाईकेएस) ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के सहयोग से युवा आपदा मित्र योजना के तहत आवेदन आमंत्रित किए हैं. बाड़मेर जिले के युवाओं के लिए सात दिवसीय एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया जाएगा. इस योजना के तहत युवाओं को आपदा प्रबंधन में कुशल बनाने के लिए 7 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा.
समाज की रक्षा करने में निभा सकें सक्रिय भूमिका नेहरू युवा केंद्र बाड़मेर के उपनिदेशक राजेश चौधरी ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य युवाओं को आपदा की स्थिति से निपटने के लिए प्रशिक्षित करना है, ताकि वे भविष्य की चुनौतियों का सामना करने और समाज की रक्षा करने में सक्रिय भूमिका निभा सके. प्रशिक्षण के माध्यम से युवा न केवल आपदा के दौरान त्वरित कार्रवाई करने में सक्षम होंगे, बल्कि अपने समुदाय में जागरूकता फैलाने और बचाव कार्यों में सहयोग करने में भी योगदान देंगे.
आवेदकों को न्यूनतम 7वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यकइस योजना में भाग लेने के लिए आवेदकों को न्यूनतम 7वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक होगा. इसके साथ ही आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आवेदक बाड़मेर जिले का मूल निवासी होना अनिवार्य है. इच्छुक नेहरू युवा केंद्र बाड़मेर कार्यालय में स्वयं संपर्क कर अथवा ईमेल dyc.barmer@gmail.com पर अपना विवरण भेजकर आवेदन कर सकते हैं. बाड़मेर जिले से संगठन के 150 युवाओं का चयन किया जाना प्रस्तावित है.
150 युवाओं का इस प्रशिक्षण के लिए चयननेहरू युवा केंद्र बाड़मेर ने जिले से 150 युवाओं को इस प्रशिक्षण के लिए चयन करने का लक्ष्य रखा है. विशेष रूप से युवा मंडल के सदस्यों को इस योजना में प्राथमिकता दी जाएगी. प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को आपदा प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं जैसे प्राथमिक चिकित्सा, खोज और बचाव, आपदा के दौरान समन्वय स्थापित करने की तकनीकों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा.
Location :
Barmer,Barmer,Rajasthan
First Published :
April 25, 2025, 17:33 IST
homerajasthan
बाड़मेर के युवाओं के लिए प्रशिक्षण का सुनहरा अवसर,ऐसे करें आवेदन