skille youth financial crises | स्किल्ड युवाओ की डिग्रियों का बना रहे मजाक, जीरो या शर्मनाक मानदेय पर काम करवा रही “सरकार”
जयपुरPublished: Dec 19, 2022 03:59:55 pm
कैसे तो जीएं और कैमे काम करें…परिवार चलाने जितना भी इंटर्न को मानदेय नहीं
बेरोजगारी भत्ता भी 4 हजार, पर इन्हें या तो कुछ नहीं मिलता, या दिए जा रहे 500 या एक-दो हजार रुपए मासिक

विकास जैन जयपुर। कोई भी प्रोफेशनल डिग्री हासिल करने के बाद वह युवा और उसका पूरा परिवार इस पर गर्व महसूस करता है। लाखों रुपए पढ़ाई पर खर्च करने के बाद हासिल की गई इन डिग्रियों से उन्हें लगता है कि अब उनके सपने पूरे होंगे। लेकिन युवाओं और उनके परिवार के सपने सरकार और निजी क्षेत्र की मनमानी के कारण चूर हो रहे हैं। राज्य सरकार जहां बेरोजगारी भत्ते के तहत भी 4 हजार रुपए मासिक देती है, वहीं चिकित्सा जैसे महत्वपूर्ण महकमें में नर्सिंग, फिजियोथैरेपी, तकनीशियन की डिग्री लेने वाले युवाओं से भी जीरो मानदेय या महज 500 से एक-दो हजार रुपए मासिक में भी काम करवाया जा रहा है।