बारिश में स्किन हो रही डल, चिपचिपी और टैनिंग ने बढ़ाई टेंशन? दादी मां के इन आसान नुस्खों से पाएं नेचुरल ग्लो

Last Updated:July 26, 2025, 08:47 IST
Face Beauty Tips: मानसून में बढ़ी हुई नमी के कारण त्वचा पर चिपचिपापन, पिंपल्स और टैनिंग जैसी समस्याएं बढ़ जाती है. लेकिन दादी-नानी के घरेलू नुस्खे इस मौसम में भी आपकी स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बना सकते हैं. बेसन-दही, नीम-मुल्तानी मिट्टी, आलू-टमाटर का रस और एलोवेरा-खीरे जैसे घरेलू फेस पैक न केवल नेचुरल हैं, बल्कि साइड इफेक्ट्स से भी मुक्त हैं.
मानसून का मौसम जहां एक ओर सुकून और ठंडक लेकर आता है, वहीं दूसरी ओर यह आपकी स्किन के लिए कई समस्याएं भी खड़ी कर देता है. बारिश के मौसम में बढ़ी हुई नमी से त्वचा पर चिपचिपापन, पिंपल्स, डलनेस और टैनिंग जैसी समस्याएं आम हो जाती है. लेकिन इनसे परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हमारी दादी-नानी के घरेलू नुस्खे इस मौसम में भी स्किन को ग्लोइंग बना सकते हैं.
दादी मां का सबसे भरोसेमंद नुस्खा है बेसन और दही का फेस पैक. इस पैक को 1 चम्मच बेसन में आधा चम्मच दही और एक चुटकी हल्दी मिलाकर पेस्ट बना ले. इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं. 15 मिनट बाद इसको धो लें. इससे स्किन की गंदगी भी साफ होगी और नेचुरल ग्लो भी आएगा.
नीम और मुल्तानी मिट्टी भी फेस को ग्लो प्रदान करता है. मानसून में पसीने और गंदगी से पिंपल्स बढ़ जाते हैं. ऐसे में नीम की पत्तियों का पेस्ट बनाकर उसमें मुल्तानी मिट्टी मिलाकर लगाने से स्किन डीटॉक्स होती है और एक्ने की समस्या कम होती है.
धूप और उमस से स्किन टैन हो जाती है. टैनिंग हटाने के लिए आलू और टमाटर का रस बेहद कारगर उपाय है. इसके लिए टमाटर और आलू का रस मिलाकर लगाएं. यह नुस्खा स्किन की रंगत निखारता है और टैनिंग धीरे-धीरे हटती है.
खीरा और एलोवेरा का मास्क स्किन के बेहद कारगर है. स्किन को ठंडक और हाइड्रेशन देने के लिए खीरे के रस में एलोवेरा जेल मिलाकर लगाएं. यह स्किन को रिफ्रेश करता है और चिपचिपाहट भी कम करता है.
मानसून में महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स से बेहतर है कि आप घर के किचन में मौजूद इन प्राकृतिक चीजों से स्किन की देखभाल करें. दादी के ये नुस्खे न सिर्फ असरदार हैं, बल्कि साइड इफेक्ट्स से भी बचाते हैं. तो इस बार बरसात में स्किन के साथ कोई कॉम्प्रोमाइज नहीं बस अपनाइए ये देसी नुस्खे और पाइए निखरी, चमकती त्वचा.
homelifestyle
क्या मानसून में स्किन हो रही डल? अपनाएं दादी मां के नुस्खे, पाएं ग्लोइंग त्वचा