कड़क सर्दी में भी त्वचा रहेगी ग्लोइंग! जानें वो सीक्रेट्स जो ड्रायनेस को कर देगा बिल्कुल OUT

Last Updated:December 10, 2025, 17:03 IST
Beauty Tips : सर्दियों में ठंडी हवाएं त्वचा की नमी छीन लेती हैं, जिससे चेहरा रूखा, खुरदरा और बेजान दिखने लगता है. ऐसे मौसम में सिर्फ क्रीम लगाना काफी नहीं, बल्कि सही स्किनकेयर रूटीन अपनाना बेहद जरूरी है. कुछ आसान लेकिन असरदार टिप्स आपकी त्वचा को पूरे सीजन नरम, ग्लोइंग और हेल्दी बनाए रख सकते हैं.
सर्दियों में त्वचा का रूखा, खुरदरा और बेजान होना एक आम समस्या है. ठंडी हवाएं त्वचा की प्राकृतिक नमी छीन लेती है जिससे वह टाइट, रूखी और संवेदनशील महसूस होने लगती है. ऐसे में अगर सही देखभाल न की जाए, तो त्वचा की चमक फीकी पड़ सकती है और उस पर सूखेपन की परत जम सकती है. लेकिन कुछ आसान और कारगर उपाय अपनाकर आप इस मौसम में भी अपनी त्वचा को गहराई से हाइड्रेट, कोमल और स्वस्थ रख सकती हैं.

हल्के व हाइड्रेटिंग क्लींजर का चुनाव करें<br />सर्दियों में त्वचा साफ तो करें, पर ऐसे क्लींजर चुनें जो प्राकृतिक तेलों को न छीने. क्रीमी या मिल्क बेस्ड क्लींजर त्वचा की सफाई के साथ ही नमी भी बनाए रखते हैं जिससे त्वचा का प्राकृतिक सुरक्षा आवरण मजबूत रहता है.

मॉइस्चराइजर को बनाएं आदत<br />सर्दी में त्वचा तेजी से नमी खोती है इसलिए दिन में दो से तीन बार मॉइस्चराइजर लगाना जरूरी है. हयालूरोनिक एसिड सेरामाइड्स या ग्लिसरीन युक्त क्रीम त्वचा को लंबे समय तक हाइड्रेट रखते हैं. नहाने के तुरंत बाद मॉइस्चराइजर लगाने से नमी बेहतर तरीके से त्वचा में बंद होती है.
Add as Preferred Source on Google

चेहरा बार-बार न धोएं<br />सर्दियों में बार-बार चेहरा धोने से त्वचा और अधिक रूखी हो सकती है. दिन में केवल दो बार हल्के गुनगुने पानी से चेहरा धोना पर्याप्त है. गर्म पानी के अधिक इस्तेमाल से बचें क्योंकि यह त्वचा की नमी छीन लेता है.

रात की देखभाल को दें विशेष महत्व<br />रात में त्वचा स्वयं को रिपेयर करती है, इसलिए सोने से पहले डीप मॉइस्चराइजिंग क्रीम या रिपेयर जेल जरूर लगाएं. इससे सुबह त्वचा अधिक कोमल, भरी हुई और चमकदार नजर आएगी. साथ ही, लिप बाम और हैंड क्रीम लगाना न भूलें.

हफ्ते में एक-दो बार करें हल्का एक्सफोलिएशन<br />त्वचा पर जमा सूखी कोशिकाओं को हटाने के लिए हल्का एक्सफोलिएशन जरूरी है, लेकिन कठोर स्क्रब का उपयोग न करें. हल्के या क्रीम बेस्ड एक्सफोलिएटर्स त्वचा को साफ करते हुए उसे मुलायम बनाए रखेंगे.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
December 10, 2025, 17:03 IST
homelifestyle
विंटर स्किन प्रॉब्लम्स से हैं बचना? इन देसी तरीकों से पाएं छुटकारा



