SL vs SA: एक दिन में गिरे 19 विकेट, श्रीलंका की हालत खस्ता, साउथ अफ्रीका की जीत लगभग तय!
नई दिल्ली. श्रीलंका और साउथ अफ्रीका (Srilanka vs South Africa) के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन साउथ अफ्रीका ने अब तक 281 रन की बढ़त बना ली है. दूसरे दिन के खेल में कुल 19 विकेट गिरे. पहले दिन के खेल में साउथ अफ्रीका ने 4 विकेट गंवाए. दूसरे दिन के खेल में श्रीलंका ने खराब खेल का प्रदर्शन करते हुए 46 रन पर ही 10 विकेट गंवा दिए. फिर साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में 3 विकेट गंवा दिए.
दूसरे दिन साउथ अफ्रीका की टीम 80 रन से बल्लेबाजी करने उतरी. उस समय उनके पास 6 विकेट बचे हुए थे. लेकिन पहली पारी में वे 191 रन ही बना सकी. दूसरे दिन के खेल में उन्होंने 6 विकेट गंवा दिए. पहली ईनिंग में टेंबा बावुमा ने शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने 117 गेंदों में 70 रन बनाए और टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया. इसके अलावा केशव महाराज ने 24 रन बनाए.
जिम्बाब्वे के बाद इस टीम से खेलेगा पाकिस्तान, बाबर, शाहीन की हो सकती है वापसी, कब शुरू होगी सीरीज?
श्रीलंका का प्रदर्शन पहली पारी में काफी खराब रहा. उन्होंने दूसरे दिन के खेल में ही 10 विकेट गंवा दिए और सिर्फ 48 रन बनाए. साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को यानसेन ने श्रीलंका के खिलाफ कुल 7 विकेट अपने नाम किए. वहीं, जेराल्ड कोएत्जे को 2 तो वहीं, रबाडा को 1 विकेट मिला. साउथ अफ्रीका के लिए सबसे अधिक रन कामिंदु मेंडिस ने 13 रन बनाए. इसके अलावा लहिरु कुमारा ने 10 रन बनाए.
दूसरी ईनिंग में साउथ अफ्रीका ने अब तक अच्छी बल्लेबाजी की है. ओपनिंग करने उतरे टोनी जोर्जी 17 रन बनाकर आउट हो गए. एडेन मार्करम ने शानदार 47 रन की पारी खेली. वहीं, ट्रिस्टन स्टब्स और टेंबा बावुमा क्रमश 17 और 24 रन बनाकर खेल रहे हैं. साउथ अफ्रीका की टीम 281 रन की बढ़त बना चुकी है. श्रीलंका के गेंदबाजों की कोशिश होगी वे जल्द से जल्द टीम को ऑल आउट करें. हालांकि, यहां से श्रीलंका की जीत अब मुश्किल नजर आ रही है.
Tags: Aiden Markram, South africa, Temba Bavuma
FIRST PUBLISHED : November 28, 2024, 21:07 IST