SL W vs BAN W: विकेट, विकेट और विकेट… आखिरी ओवर की तबाही, रोमांचक मैच में जीता श्रीलंका, बांग्लादेश बाहर

Last Updated:October 21, 2025, 00:47 IST
SL W beat BAN W Highlights: श्रीलंका ने एक रोमांचक मैच में हार के मुंह से बाजी निकाली और बांग्लादेश को हराते हुए महिला वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया.महिला वर्ल्ड कप श्रीलंका बनाम बांग्लादेश
नवी मुंबई: कप्तान चामरी अटापट्टू ने आखिरी ओवर में तीन विकेट चटकाकर श्रीलंका को रविवार को बांग्लादेश पर सात रन से रोमांचक जीत दिलाई और महिला विश्व कप के नॉकआउट में प्रवेश की उम्मीदें भी कायम रखी.
आखिरी ओवर में जीता श्रीलंका
श्रीलंकाई टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.5 ओवर में 202 रन पर आउट हो गई थी. इसके बाद बांग्लादेश को उसने आखिरी ओवर में हराया जबकि बांग्लादेशी कप्तान निगार सुल्ताना (77) और शरमीन अख्तर ( 64 रिटायर्ड हर्ट) की पारियां बेकार गई.
बांग्लादेश टूर्नामेंट से बाहरइसके साथ ही बांग्लादेश की सेमीफाइनल में प्रवेश की उम्मीदें भी लगभग ध्वस्त हो गई. बांग्लादेश अब सातवें और श्रीलंका चार अंक के साथ छठे स्थान पर है. भारत चौथे और न्यूजीलैंड पांचवें स्थान पर है जिनके चार ही अंक हैं लेकिन नेट रनरेट के कारण वे ऊपर हैं.
नौ रन नहीं बना पाया बांग्लादेशबांग्लादेश को आखिरी ओवर में जीत के लिए नौ रन की जरूरत थी और कप्तान सुल्ताना क्रीज पर थी. श्रीलंका की कप्तान अटापट्टू ने बेहतरीन ओवर डालते हुए सिर्फ एक रन दिया. उन्होंने पहली गेंद पर राबिया खान को पगबाधा आउट किया जबकि दूसरी गेंद पर नाहिदा अख्तर रन आउट हो गई. तीसरी गेंद पर सुल्ताना का शॉट लांग आफ पर निलाक्षिका सिल्वा के पास गया जबकि चौथी गेंद पर अटापट्टू ने मारूफा अख्तर को पगबाधा आउट किया. एक समय तीन विकेट पर 176 रन से बांग्लादेश ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 195 रन ही बनाए. इससे पहले बांग्लादेश के लिए शोरना अख्तर ने 27 रन देकर तीन विकेट लिए, जिसकी मदद से उनकी टीम ने श्रीलंका को 202 रन पर आउट कर दिया.
हसिनी परेरा के बाद शोरना का जलवाश्रीलंका के लिए हसिनी परेरा ने 99 गेंद में 13 चौकों और एक छक्के की मदद से 85 रन बनाए. उन्होंने अटापट्टू (46) और सिल्वा (37) के साथ दो अहम साझेदारियां की, लेकिन बाकी बल्लेबाज नहीं चल सके. शोरना ने दस ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट चटकाए. अटापट्टू इस बीच वनडे क्रिकेट में 4000 रन पूरे करने वाली श्रीलंका की पहली महिला क्रिकेटर बन गई.
Anshul Talmale
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
October 21, 2025, 00:47 IST
homecricket
विकेट, विकेट और विकेट… आखिरी ओवर की तबाही, SL रोमांचक मैच में जीता, BAN बाहर