Rajasthan
Sleeper bus caught fire on delhi jaipur highway 2 died 12 injured | हादसा: दिल्ली से जयपुर आ रही स्लीपर बस में लगी आग, दो यात्री जिंदा जले, कई झुलसे
जयपुरPublished: Nov 09, 2023 12:04:09 am
दिल्ली-जयपुर हाईवे पर गूगल ऑफिस के सामने हादसा, दिल्ली के धौला कुआं से जयपुर आ रही थी स्लीपर बस, फायर ब्रिगेड के कई गाड़ियों ने आग पर पाया काबू, सर्च में बस के अंदर मिले दो कंकाल
ल्ली के धौला कुआं से जयपुर की ओर आ रही सवारियों से भरी निजी बस में बुधवार रात को हाईवे पर अचानक आग लग गई। देखते-देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। कुछ यात्री बस से नहीं निकल पाए। जिससे उनकी जिंदाजलकर मौत हो गई।