Sports

slogans against Gautam Gambhir in stadium: साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मिली हार के बाद गौतम गंभीर के खिलाफ लगे नारे

Last Updated:November 26, 2025, 20:53 IST

Gautam Gambhir Video: साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को मिली हार के बाद फैंस गुस्से में हैं. गुवाहाटी में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में जब टीम इंडिया हारी तो स्टेडियम में मैच देखने आए कुछ फैंस ने गौतम गंभीर के खिलाफ नारे लगाए, जो कि अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.गंभीर हाय-हाय...गुस्से में उबल रहा देश, शर्मनाक हार के बाद लगे नारेमैच के बाद गौतम गंभीर के खिलाफ लगे नारे

नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया को 2-0 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया को पहले कोलकाता और फिर गुवाहाटी में साउथ अफ्रीका ने हराया. इस हार के बाद खास तौर से टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर की जमकर आलोचना हो रही है. यही वजह है कि गुवाहाटी में जब मैच खत्म हुआ तो स्टेडियम में मैच देखने आए कुछ दर्शकों ने उनका नाम लेकर हाय-हाय के नारे लगाए.

सिर्फ फैंस ही नहीं, कई क्रिकेट एक्सपर्ट भी गौतम गंभीर के अप्रोच पर सवाल उठा रहे हैं. गंभीर ने जिस तरह टीम सिलेक्शन किया और जिस रणनीति के साथ खिलाड़ियों को मैदान पर उसे देखकर हर किसी का दिमाग चकरा गया. इस वजह से अब गौतम गंभीर पर ना सिर्फ कोचिंग को लेकर सवाल उठ रहे हैं, बल्कि उन्हें कोच से पद हटाए जाने की मांग भी होने लगी है.

Indian fans chant slogans at the Guwahati stadium

गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या कहा?

साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में मिली हार के बाद गौतम गंभीर प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए थे. इस दौरान उनके कई तीखे सवाल पूछे गए. इस पर गंभीर ने अपनी कोचिंग में टीम इंडिया की पिछली सफलता के बारे में सबको बताया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में गौतम गंभीर ने कहा, “मेरे भविष्य का फैसला बीसीसीआई को करना है, लेकिन मैं वही व्यक्ति हूं जिसने इंग्लैंड में आपको अनुकूल परिणाम दिलाए और मैं चैंपियंस ट्रॉफी में भी कोच था. दोष सभी का है और इसकी शुरुआत मुझसे होती है.”

उन्होंने कहा, “हमें बेहतर खेल दिखाना होगा. पहली पारी में एक समय हमारा स्कोर एक विकेट पर 95 रन था, जो सात विकेट पर 122 रन हो गया. यह स्वीकार्य नहीं है. आप किसी एक व्यक्ति या किसी खास शॉट को दोष नहीं दे सकते. दोष सबका है. मैंने कभी किसी एक व्यक्ति को दोष नहीं दिया और आगे भी ऐसा नहीं करूंगा.”

Jitendra Kumar

अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें

अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्… और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

November 26, 2025, 20:53 IST

homecricket

गंभीर हाय-हाय…गुस्से में उबल रहा देश, शर्मनाक हार के बाद लगे नारे

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj