Health
New calipers make life easier after paralysis | लकवे के बाद जीवन को आसान बनाते नए कैलिपर्स
जयपुरPublished: Apr 08, 2023 05:37:56 pm
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार केवल 10% दिव्यांगों को ही मेडिकल सपोर्ट उपकरण प्राप्त करने की सुविधा है। जागरूकता और संसाधनों की कमी से सबको नहीं मिल पाता है।
लकवे के बाद जीवन को आसान बनाते नए कैलिपर्स
डब्ल्यूएचओ का लक्ष्य है कि 2030 तक हर व्यक्ति को जरूरत के सपोर्ट मिल जाएं। इनमें पोलियो, ट्रॉमा पीड़ितों के लिए कैलिपर्स, डायबिटीज या दुर्घटना से पैर गंवाने वालों के लिए जयपुर फुट हैं। इसे असेस्टिव टेक्नोलॉजी कहते हैं।