Sports
Tara Norris fifar help delhi capitals to beat royal challengers bangalore by 60 runs in WPL | WPL 2023: तारा नॉरिस ने झटके 5 विकेट, दिल्ली ने बैंगलोर को 60 रन के बड़े अंतर से हराया
नई दिल्लीPublished: Mar 05, 2023 08:50:51 pm
WPL 2023: शेफाली वर्मा (84) और कप्तान मेग लैनिंग (72) के बीच 162 रन की शानदार ओपनिंग साझेदारी व तारा नॉरिस (5/29) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने यह मैच 60 रन के बड़े अंतर से जीत लिया।
women premier league 2023: विमेंस प्रीमियर लीग का दूसरा मुक़ाबला रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला गया। मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए इस मुक़ाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्ले से और फिर गेंद से शानदार प्रदर्शन करते हुए आरसीबी को 60 रन के बड़े अंतर से हरा दिया।