Smack Came From Jhalrapatan To Jaipur To Supply – झालरापाटन से जयपुर सप्लाई करने आए थे स्मैक

140 ग्राम स्मैक बरामद

स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने श्याम नगर थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए दो स्मैक तस्करों को पकड़ा हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से स्मैक बरामद की हैं।
एसओजी के एडीजी अशोक राठौड़ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी कोटा निवासी धर्मवीर जाट और जुबेर खान झालरापाटन का रहने वाला हैं। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि श्याम नगर थाना इलाके में स्थित 200 फिट बाईपास के आस-पास अवैध मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी की जा रही है। इस पर एसओजी ने संदिग्ध लोगों पर निगरानी रखते हुए दो मादक पदार्थ तस्करों को धर-दबोचा।
पुलिस ने उनके पास से 140 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद की है। जिसकी बाजार कीमत पांच लाख रुपये आंकी गई है। फिलहाल आरोपितों से अवैध मादक पदार्थ स्मैक की खरीद-फिरोख्त के बारे में पूछताछ की जा रही हैं। श्याम नगर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर अन्य जानकारियां जुटा रही हैं।
पहले भी लेकर आ चुके है स्मैक
पुलिस पूछताछ में जुबेर ने बताया कि वह जयपुर में स्मैक देने के लिए पहले भी आता रहा हैं। उसने बताया कि वह पांच छह बार जयपुर स्मैक देने आया था और यहां एक व्यक्ति को देने के बाद चला गया था। हालांकि आरोपी यह नहीं बता पाए कि यहां वह स्मैक किन लोगों को देने आए थे। उन्हें तो 200 फीट रोड पर एक व्यक्ति को स्मैक देने के लिए कहा गया था और इसके एवज में उन्हें 6 से 7 हजार रुपए मिल जाते थे। आरोपी झालावाड से स्मैक लेकर आते थे और यहां जयपुर में सप्लाई करते थे।