Smack Smuggler Accused Arrested – स्मैक की तस्करी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

154.60 ग्राम स्मैक बरामद

डीएसटी (उत्तर) जयपुर और थाना रामगंज ने ड्रग माफियाओं के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करते हुए स्मैक तस्कर को पकड़ा हैं। पुलिस ने उसके कब्जे से 154.60 ग्राम स्मैक बरामद की हैं। आरोपी पूर्व में भी स्मैक तस्करी में गिरफ्तार हो चुका हैं। गिरफ्तार आरोपी के तार मध्यप्रदेश के तस्करों से जुड़े हैं।
डीसीपी (उत्तर) परिस देशमुख ने बताया कि जयपुर शहर और राजस्थान सहित अन्य राज्यों से मादक पदार्थ लाने वाले तस्करों पर डीएसटी टीम नजर रख रही थी। टीम को सूचना मिली थी कि सुवालाल खिंची उर्फ सुवालाल खटीक पूर्व में पुलिस थाना रामगंज से स्मैक सप्लाई के मामले सेन्ट्रल जेल जयपुर में बंद था जो जमानत पर आने के बाद राजस्थान के बाहर से स्मैक लाकर जयपुर शहर में काफी मात्रा में सप्लाई करता हैं। इस बार में कार्रवाई करते हुए खटीको का मोहल्ला, संजय बाजार निवासी सुवालाल खिंची उर्फ सुवालाल खटीक (25) पुत्र मनोहर लाल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से 154.60 ग्राम स्मैक बरामद की हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से स्मैक बिक्री के 6 लाख 5 हजार 160 रुपए नगद तथा तस्करी के समय काम में लिया गया वाहन मोटरसाईकिल बरामद कर ली।
मध्यप्रदेश से लाता था स्मैक
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि संजय बाजार में स्वयं की जिम खोल रखी हैं। जिसकी आड़ में वह स्मैक की तस्करी करता हैं। आरोपी काफी मात्रा में मादक पदार्थ स्मैक मध्यप्रदेश से लाता है और मध्यप्रदेश के तस्कर भी इसे जयपुर में लाकर सप्लाई देते हैं। आरोपी ने बताया कि पकड़े जाने से पहले उसने करीब 150 ग्राम स्मैक अलग अलग स्मैकचियों और फुटकर सप्लायरों को बेचकर रुपए प्राप्त किए हैं। रुपयों का पार्सल बना तस्करों तक रुपए पहुंचाकर लाता था स्मैक। आरोपी किन किन को स्मैक सप्लाई कर चुका है और जिन लोगों से स्मैक लेकर आया था, उनके बारे में पूछताछ जारी हैं।