Smack Smuggler Caught By CID Crime Branch – सीआईडी क्राईम ब्रांच ने पकड़ा स्मैक तस्कर

180 ग्राम स्मैक व 270 ग्राम स्मैक टांका बरामद

सीआईडी क्राईम ब्रांच की टीम ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दौसा के सदर थाना क्षेत्र में एक तस्कर को पकड़कर उसके कब्जे से बड़ी संख्या में स्मैक बरामद की हैं।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (अपराध) रविप्रकाश ने बताया कि शुक्रवार की रात को मुखबीर की सूचना पर पुष्पेन्द्र सिंह राठौड, उप अधीक्षक पुलिस के सुपरविजन में हेड कांस्टेबल शंकर दयाल शर्मा, कॉन्स्टेबल रविन्द्र सिंह और करणी सिंह की टीम को रवाना किया गया। टीम ने दौसा जिले के सदर थाना क्षेत्र मे स्थानीय पुलिस के सहयोग से मुखबीर की सूचना पर सवारी गाडी के इन्तजार में खडे व्यक्ति से नाम पता पुछा, जिस पर उपरोक्त व्यक्ति द्वारा अपना नाम पता ना बताकर वंहा से निकलने की कोशिश करने लगा, टीम को संदेह होने पर व्यक्ति के पास मोजूद बैग को चेक किया गया। व्यक्ति के बैग में 02 थैलियों में 180 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक व 270 ग्राम स्मैक टांका ( कुल 450 ग्राम ) मिला। जिसे स्थानीय पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी देवचरण शर्मा गंगधार जिला झालावाड का रहने वाला है। पुलिस पूछताछ में देवचरण ने बताया कि यह अवैध मादक पदार्थ स्मैक मध्यप्रदेश, आगरा निवासी फैजान खान से लाया है तथा विरेन्द्र सेनी, निवासी ढंढ, महवा, जिला दौसा को सप्लाई करने के लिये आया है। आरोपी ने बताया कि वह पहले भी यंहा सप्लाई करने आ चुका है। इसी के साथ राजस्थान सहित दिल्ली व हरियाणा में भी सप्लाई करता है। जब्त स्मैक की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार कीमत करीब 30 लाख आंकी गई हैं।